चित्तौड़गढ़। तस्करो के विरूद्ध भावगढ पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, भावगढ पुलिस की चाकचोबन्द व्यवस्था से नाकाम हुए तस्कर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के मार्ग दर्शन में अवैध मादक पर्दाथ तस्करो के विरूद्ध प्रभावी कार्यावाही एवं तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु दिये जा रहे विशेष दिशा निर्देशन के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर गोतम सोलंकी, एवं श्रीमान एसडीओपी ग्रामीण मंदसौर किर्ती बघेल के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी भावगढ की टीम द्वारा थाना भावगढ क्षेत्र से ट्रेक्टर व ट्राली में से 05 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा कुल 78 किलोग्राम डोडा चुरा ले जाते हुए एक आरोपी को थाना भावगढ़ पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण:-दिनांक 22.09.2023 को थाना प्रभारी भावगढ़ की टीम को विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर सूचना कि तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु थाना भावगढ़ की टीम रवाना हुई पुलिस टीम द्वारा योजनानुसार घेराबन्दी पर एक नीले रंग के पावर ट्रेक ट्रेक्टर को रोक कर टैक्टर चालक आरोपी कालुराम की हिरासत में लिया गया व उसके कब्जे के ट्रैक्टर ट्राली को चेक करते उसमें 05 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा कुल 78 किलोग्राम डोड़ा चुरा मिला जिसे विधिवत एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए ट्रेक्टर व ट्राली व अवैध डोडाचुरा कुल 78 किलोग्राम जप्तकर थाना वापसी पर आरोपी कालुराम के विरुद्ध अपराध क्र. 224 / 2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश कर अन्य साथीदारान एवं मादक पर्दाथ के सम्बन्ध मे पुछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है। गिरफ्तार सुदा आरोपी:- कालुराम पिता प्रभुलाल निनामा जाति भील उम्र 27 वर्ष निवासी बोरी थाना पीपलखुट जिला प्रतापगढ (राज.) जप्त सुदा मशरूकाः- एक नीले रंग का पावरट्रेक कम्पनी का ट्रेक्टर मय ट्राली किमती 8 लाख रूपये व 78 किलोग्राम डोडा चुरा किमती 156000 रू. सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी थाना भावगढ निरीक्षक के. सी. चौहान एवं उनकी टीम सउनि सुरेश कुमार निनामा, प्रआर 553 भुपेन्द्रसिह, प्रआर 680 कुलदीपसिह चौहान, आर 631 अर्जुन सिन्दल, आर 887 कमलेश सुर्यवंशी, आर 919 हेमन्त चौहान, आर 508 अनिल पाटीदार आर 314 , यशवन्तसिह, की विशेष सराहनीय भुमिका रही ।