Latest News

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक - 2023 राज्यस्तरीय खेल स्पर्धाएं 25 से 28 सितम्बर तक जोधपुर में, व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी, जिला कलक्टर ने बैठक लेकर दिए अहम् निर्देश, कहा - आयोजन को आशातीत सफलता देने प्राण-प्रण से जुटें

Neemuch headlines September 21, 2023, 6:28 pm Technology

जोधपुर। ग्रामीण, राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन आगामी 25 से 28 सितंबर तक जोधपुर जिले में होना प्रस्तावित है। इसकी तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं प्रभारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। श्री गुप्ता ने संबंधितों को इस राज्य स्तरीय आयोजन के सफल क्रियान्वयन के लिए खेल से जुड़े सभी महत्त्वपूर्ण पहलुओं को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक स्तर पर संबंधित अधिकारियों के सहयोग से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस वृहद आयोजन में जोधपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम (उत्तर एवं दक्षिण), खेल विभाग, रसद विभाग सहित विभिन्न विभागों को पारस्परिक सहयोग के साथ इस आयोजन को आशातीत सफलता प्रदान करनी है। जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य स्तर पर कुल 50 जिलों से इन खेल प्रतियोगिताओं में 11 वर्गों (कबड्डी, शूटिंग, वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, रस्सा-कशी, एथलेटिक्स- 100 मीटर, एथलेटिक्स- 200 मीटर, एथलेटिक्स- 400 मीटर एवं बास्केटबॉल) में ग्रामीण एवं शहरी दोनों स्तर से कुल 7 हजार 556 खिलाड़ियों को चुना गया है जिनमें 4 हजार 91 महिला वर्ग से एवं 3 हजार 565 पुरुष वर्ग से हैं।

जिला कलक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि विभिन्न जिलों से आने वाले खिलाड़ियों के आवागमन, आवास, भोजन, नियंत्रण कक्ष, हेल्प डेस्क, खेल मैदानों का चिह्नीकरण, शारीरिक शिक्षकों की समुचित उपलब्धता, डिस्प्यूट रेजोल्यूशन कमेटी, मेडल,ट्रॉफी आदि की व्यवस्थाओं के लिए उचित कार्य योजना के साथ आयोजन की रूपरेखा बनाएं ताकि खिलाड़ियों के लिए वांछित सुविधा एवं समुचित व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित हो सकें। जिला कलक्टर ने कहा की आगामी 24 सितंबर से खिलाड़ियों का जोधपुर आगमन आरंभ हो जाएगा। इसे देखते हुए आगामी 24 से 28 सितंबर तक जोधपुर में खिलाड़ियों एवं आयोजन संबंधित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

गुप्ता द्वारा राज्य स्तरीय आयोजन के लिए विभिन्न प्रकोष्ठ बनाकर उनके प्रभारी नियुक्त किए है, जिन्हें आयोजन संबंधित दायित्वों का निर्वहन करना होगा। जिला कलक्टर के सभी प्रभारियों से कहा है कि वे इस पूरे आयोजन की व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा भी करते रहें, ताकि राज्यस्तरीय प्रतिस्पर्धाओं का बेहतर आयोजन हो सके। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप ग्रामीण ओलंपिक के उपरान्त राजीव गांधी शहरी ओलंपिक का राज्यस्तरीय समारोह जोधपुर में हो रहा है, यह गर्व का विषय है। इसे देखते हुए इसे सफल बनाने के लिए उपयुक्त योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण समन्वय के साथ दायित्व निभाते हुए इसे यादगार बनाएं। इस आयोजन के तमाम प्रबन्धों और खिलाड़ियों की सुविधाओं आदि की श्रेष्ठ उपलब्धता के लिए हरसंभव प्रयास अमल में लाएं। बैठक में जेडीए आयुक्त देवेन्द्र कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा, नगर निगम आयुक्त उत्सव कौशल एवं अतुल प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) जयनारायण मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) संजय कुमार वासु, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) डॉ. सुनीता पंकज सहित विभिन्न संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Post