Latest News

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने गुलमोहर, जामुन और मौल श्री के पौधे रोपे

Neemuch headlines September 20, 2023, 3:12 pm Technology

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में गुलमोहर, जामुन और मौलश्री के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री के साथ झाबुआ के भूपेश सिंगोड़ और श्रीमती ललिता ने अपने विवाह वर्षगांठ पर तथा बालिका सान्वी बघेल, सुश्री विभूति सिंह और हर्ष तिवारी ने अपने जन्म-दिवस पर पौधे रोपे। अशोक नगर के सामाजिक कार्यकर्ता सर्वश्री शालिकराम शर्मा, गजेन्द्र सिंह यादव, भगवती प्रसाद, राजा सिंह कौरव, शेर सिंह आदिवासी, नीतेश मिश्रा भी पौध-रोपण में शामिल हुए।

आगर-मालवा के समाज सेवी सर्वश्री राधेश्याम विश्वकर्मा, धीरज पटेल, सरदारनाथ राठौर, गिरिराज गुप्ता और राधेश्याम विश्वकर्मा ने भी पौध-रोपण किया।

Related Post