Latest News

MP में भारी वर्षा, CM शिवराज सिंह ने टीमों को अलर्ट पर रहने का दिया आदेश

Neemuch headlines September 17, 2023, 8:30 am Technology

भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी वर्षा से हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बड़वानी, खरगोन, धार, अलीराजपुर और खंडवा जिले में लगातार हो रही बारिश और अतिवृष्टि का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने संबंधित जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सारी टीम में अलर्ट पर रहे और लोगों के फंसे होने संबंधित सूचना मिलने पर क्विक रिस्पॉन्स करे ।

अतिवृष्टि एवं नर्मदा नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण फंसे हुए लोगों को तुरंत रेस्क्यू करने के निर्देश मुख्यमंत्री चौहान ने दिए हैं। संबंधित जिलों की एसडीआरएफ टीम भी अलर्ट पर है और सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। एनडीआरएफ की टीम भी कॉल कर ली गई है। इंदौर पर भी निगरानी : -इंदौर संभाग के कलेक्टर कमिश्नर भी वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर जिला प्रशासन के संपर्क में है। मुख्यमंत्री चौहान निरंतर संबंधित सभी जिला प्रशासन के संपर्क में हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्यमंत्री कार्यालय सभी जिलों से अतिवृष्टि से संबंधित सूचनाओं पर समन्वय कर रहा है।

Related Post