Latest News

ओजोन दिवस पर विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्यक्रम

Neemuch headlines September 16, 2023, 7:58 pm Technology

भोपाल । विश्व ओज़ोन दिवस के अवसर पर विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन संयुक्त राष्ट्र संघ में 16 सितंबर 1987 को ओज़ोन लेयर में हो रहे क्षरण को रोकने व इसके दुष्प्रभावों से बचाव के उद्देश्य से तैयार किए गए मांट्रियल प्रोटोकॉल को स्वीकार करने की तिथि 16 सितंबर को विश्व ओज़ोन दिवस मनाया जाता है। ओज़ोन दिवस मनाए जाने का उद्देश्य ओज़ोन लेयर में क्षरण के कारकों की रोकथाम व इसके बचाव हेतु जागरूकता पैदा करना है।

अंतर्राष्ट्रीय ओज़ोन दिवस 2023 की थीम "Fixing the Ozone layer and Reducing Climate Change" है। एपको द्वारा पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत प्रदेश स्तरीय विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए - दिनांक 15 सितंबर 2023 को पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम से इको क्लब के माध्यम से जुड़े प्रदेश के 15600 विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया गया। वेबीनार में इस वर्ष की थीम पर आधारित डॉ प्रवीण तामोट, प्राध्यापक एम एल बी महाविद्यालय भोपाल का व्याख्यान तथा प्रश्नोत्तर का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम पर आधारित प्रदेश के विद्यालयीन छात्रों के लिए ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता तथा महाविद्यालय छात्रों के लिए ऑनलाइन नारा लेखन प्रतियोगिता। प्रतिभागी छात्रों द्वारा अपनी पेंटिंग तथा नारे अपने प्रभारी शिक्षकों से सत्यापित करवा कर अपनी प्रविष्टि ऑनलाइन दिनांक 20 सितंबर तक जमा की जा सकेगी। प्राप्त प्रविष्टियों में से जूरी द्वारा चयनित प्रविष्टियों को पुरुस्कृत किया जावेगा ।

आज दिनांक 16 सितंबर 23 को भोपाल के 4 शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु इस वर्ष की थीम पर आधारित ओपन हाऊस क्विज़ बोट क्लब के समीप स्थित जलतरंग वेटलैण्ड इंटरप्रिटेशन सेंटर पर आयोजित की गई तथा विद्यार्थियों को ओज़ोन लेयर क्षरण तथा मिशन लाइफ विषय पर जानकारी प्रदान की गई। छात्रों द्वारा जल तरंग का भ्रमण कर वेटलैंड व जल संरक्षण विषय पर प्रदर्शित जानकारी प्राप्त की।

इस कार्यक्रम में 50 से अधिक छात्र एवं शिक्षक सम्मिलित हुए ।

Related Post