Latest News

गरोठ पुलिस ने अन्तर राज्यीय मध्यप्रदेश राजस्थान सीमा पर नाकाबंदी कर पुलिस सहायता केन्द्र बोलिया के सामने आम रोड पर अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा का परिवहन करते दो आरोपीयो को किया गिरफ्तार

Neemuch headlines September 15, 2023, 8:08 pm Technology

नीमच। अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं गोतम सिँह सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं राजाराम धाकड, एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों के रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत निरीक्षक उदय सिंह अलावा थाना प्रभारी गरोठ के कुशल निर्देशन में गरोठ पुलिस को मिली सफलता ।

घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनाक 15.09.23 को थाना प्रभारी गरोठ उदय सिंह अलावा को अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा के परिवहन के संबध मे सुचना प्राप्त हुई थी जो तत्काल टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया गठित टीम के द्वारा सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए गरोठ शामगढ रोड बोलिया नाका पर नाकाबंदी की गई जो शामगढ तरफ से एक ट्रक क्र PB13BF8763 आता दिखाई दिया जो हमराह फोर्स की मदद से ट्रक को रोकने के प्रयास किया गया जो ट्रक चालक द्वारा ट्रक को बोलिया तऱफ मोडकर भगाने लगा जिसे टीम पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया तथा अन्तर्राज्यीय सीमा मध्यप्रदेश राजस्थान बार्डर पर पुलिस सहायता केन्द्र बोलिया के सामने आम रोड पर नाकाबंदी कर उक्त वाहन क्र PB13BF8763 को पकड़ा गया तथा वाहन चालक से अपना नाम पता पुछते अपना नाम अजय कुमार पिता हरमेश ओड उम्र 24 वर्ष नि गुलहर थाना सामना जिला पटियाला पंजाब तथा खल्लासी सीट पर बेठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम महेन्द्र पिता किशनचंद ओड उम्र 54 वर्ष नि वार्ड नं 04 पंजाबियो का मोहल्ला नाल छोटी बिकानेर (राजस्थान) का होना बताया।

ट्रक की तलाशी लेते ट्रक मे 27-27 किलो लिखे 444 नग लोहे बाट जेसी वस्तु के नीचे प्लास्टिक 17 काले रंग के कट्टी मे कुल 238 किलो डोडाचूरा पाया गया जो बाद विधिवत जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर थाना गरोठ पर अपराध क्र 406 / 23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। उक्त मादक पदार्थ डोडाचुरा के संबध मे अग्रिम विवेचना जारी है।

गिरफ्तार आरोपी -

1. अजय कुमार पिता हरमेश ओड उम्र 24 वर्ष नि गुलहर थाना सामना जिला पटियाला पंजाब

2. महेन्द्र पिता किशनचंद ओड उम्र 54 वर्ष नि वार्ड नं 04 पंजाबियो का मोहल्ला नाल छोटी बिकानेर (राजस्थान) जप्त मश्रुका 238 किलो डोडाचुरा कीमती 4 लाख 76 हजार रुपये व ट्रक क्र PB13BF8763 कीमती 20 लाख रुपये ।

सराहनीय कार्य उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उदय सिंह - अलावा थाना प्रभारी गरोठ, का0उनि0 सुभाष गिरी, का सउनि बलवान सिंह, का0प्रआर0 47 चत्तर सिँह, आर 599 अनिल यादव, आर 664 निलेश चोधरी आर. 504 मनीष, आर. 244 बाबुलाल अहिर, आर0 350 भुपेन्द्र पाटीदार, आर0 चालक 283 सुल्तान, का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post