Latest News

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अन्तर्राज्यीय बार्डर नौंगावा फंटे पर वाहन चेकिंग के दौरान मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध वायडी नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 1.900 किलोग्राम अफीम किया जप्त

Neemuch headlines September 12, 2023, 4:27 pm Technology

मन्दसौर । श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा अपराध एवं अपराधियो तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियो, नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने तथा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अंतर्राज्यीय बार्डर पर चेकिंग करने संबंधी निर्देशों पर कार्यवाही करते एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय  गौतम सोलंकी एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर  सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा उनि धर्मेश यादव इंजार्ज थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 11.09.23 को सउनि. प्रदीप मिश्रा चौर्की मुल्तानपुरा को ग्राम नौगांवा फंटा पर वाहन चेकिंग के दौरान एक काले रंग की स्कूटी एम.पी. 14 एम.टी. 4494 मंदसौर तरफ से आती दिखी जिसे फोर्स की मदद से रोकने का ईशारा किया तो स्कूटी चालक भागने लगा तो सउनि प्रदीप मिश्रा ने फौर्स की मदद से स्कुटी को घेरा डालकर रोका, स्कूटी चालक से उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम अमन पिता स्व. चन्द्रराम मराठा उम्र 33 साल नि. श्रीराम कॉलोनी निम्बाहेडा जिला चित्तोडगढ राज. का होना बताया ।

स्कूटी की तलाशी लेते स्कूटी की डिक्की मे रेग्जीन के बैग में रखी पारदर्शी प्लास्टिक की थैली में अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल 1.900 किलोग्राम भरा होना पाया गया। आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम व स्कूटी जप्त कर आरोपी | को गिरफ्तार कर थाना वापसी पर थाना वायडी. नगर पर अपराध क्रमांक 443/23 धारा 8/18 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

जप्तशुदा मश्रुका

1 कुल 1.900 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम किमती 285000 रुपये

2. एक काले रंग की स्कूटी एम. पी. 14 एम. टी. 4494 नाम आरोपी : अमन पिता स्व. चन्दुराम मराठा उम्र 33 साल नि. श्रीराम कॉलोनी निम्बाहेडा जिला चित्तोडगढ राज. सराहनीय कार्य - उनि धर्मेश यादव, सउनि प्रदीप मिश्रा, प्रआर 494 दिनेश धाकड, प्रआर. 91 संजय सिंह जादौन, प्रआर 351 विरेन्द्र पुरोहित, आर. 630 गिरीश आर. 268 भुपेन्द्र सिंह, आर. 785 विमल सांकला, आर. 57 लक्ष्मण भाटी, आर. 253 नारायण डाबी, का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post