Latest News

नाहरगढ पुलिस को मिली एक और सफलता पिकअप वाहन से 2 क्विटल 5 किलो 640 ग्राम डोडाचूरा सहित एक नीमच जिले का आरोपी को किया

Neemuch headlines September 10, 2023, 6:08 pm Technology

नीमच। जिला पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देश के पालन व श्रीमान अति०पुलिस अधीक्षक मंदसौर गौतम कुमार सौलंकी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) मंदसौर सुश्री किर्ती बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नाहरगढ निरीक्षक  दिनेश प्रजापति और उनकी टीम द्वारा 2क्विटल 5किलो 640ग्राम डोडाचूरा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

कार्य का संक्षिप्त विवरण:-

दिनांक 09.09.2023 को थाना नाहरगढ पर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा एक सफेद रंग की लोडिंग पिकअप वाहन क्रमांक RJ-06/GC-3290 से तस्करी करने के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर लीलदा काचरिया कदमाला रोड शिवना पुलिया के पास स्कुल ग्राम लीलदा में नाकेबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक RJ-35/GC-3290 रोक कर उक्त चालक से नाम पता पूछते उसने अपना नाम बबलु भील पिता दशरथ भील उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम दुधलई थाना रामपुरा जिला नीमच का होना बताया जो बबलु को सूचना से अवगत कराकर एनडपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रावधानों का पालन करते हुये उक्त वाहन की तलाशी लेते उक्त वाहन में 02 क्विटल 5 किलो 640ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया गया व आरोपी बबलु पिता दशरथ भील निवासी दुधलई को गिरफ्तार कर थाना नाहरगढ पर अपराध क्रमांक 443/ 2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर अनुसंधान में लिया गया आरोपी बबलु भील उक्त अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कहां से लाया व कहां देने जा रहा था इस संबंध में अनुसंधान जारी है।

जप्त मश्रुका:-

एक पिकअप वाहन क्रमांक RJ06/GC- 3290 किमती 5,00,000रु. मय 13 बोरो में भरा 2 क्विटल 5 किलो 640ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा किमती 2,05,000रु., एक रेडमी कंपनी का एनड्राईड मोबाईल किमती 10,000रु. गिरफ्तार आरोपी बबलु पिता दशरथ भील उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम दुधलई थाना रामपुरा जिला नीमच सराहनीय कार्य

पुलिस टीम:- निरी. दिनेश प्रजापति थाना प्रभारी थाना नाहरगढ जिला मंदसौर व उनकी टीम द्वारा उक्त सराहनीय कार्य किया गया।

Related Post