Latest News

राजस्थान की महिलाओं को गहलोत सरकार का राखी का तोहफा, रोडवेज बसों में होगा मुफ्त सफर

Neemuch headlines August 29, 2023, 10:23 am Technology

रक्षाबंधन के मौके पर राजस्थान की गहलोत सरकार ने राजस्थान की महिलाओं को तोहफा दिया है। राजस्थान की सरकार के मुताबिक सरकार ने भी सभी महिलाओं और बालिकाओं के लिए रक्षाबंधन के दिन बस यात्रा निशुल्क कर दी है।

राजस्थान रोडवेज बसों में 29 तारीख को रात 12 बजे से लेकर 30 तारीख को रात 12 बजे तक महिलाओं को निशुल्क यात्रा कराई जाएगी

किन बसों में होगा निशुल्क सफर :-

राजस्थान रोडवेज की सामान्य और एक्सप्रेस बसों में फ्री यात्रा की सुविधा रहेगी। राजस्थान रोडवेज की एसी कैटेगरी, वॉल्वो, सस्कानिया जैसी लग्जरी बसों में यात्रा करने के लिए टिकट का भुगतान करना पड़ेगा। उसके अलावा निशुल्क यात्रा का फायदा सिर्फ राजस्थान की सीमा में ही मिलेगा। अन्य राज्यों में जाने के लिए किराए का भुगतान करना ही होगा। राजस्थान रोडवेज की लगभग 3 हजार 500 बसों में यह छूट दी जाएगी। बसों की संख्या भीड़ को देखकर बढ़ाई जा सकती है। भीड़ से बचने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। फ्री यात्रा के लिए महिलाये और बालिकाएं भीड़ से बचने के लिए एडवान्स भी ऑनलाइन बुकिंग करा सकती है। रक्षाबंशान के दिन टिकट खिड़की पर और बसों के अंदर कंडेक्टर से भी फ्री टिकट ले सकती है। वैसे इस वर्ष रक्षाबंधन का त्योहार पंडितों के अनुसार 30 तारीख को रात को लगभग 9 बजे से राखी बांधकर मनाया जाएगा।

ऐसे में महिलाओं को एक तरफ के किराए में ही छूट मिलेगी। हर वर्ष रक्षाबंधन दिन में मनाया जाता था सुबह बहन अपने भाई के घर जाकर राखी बांधकर वापस अपने घर पहुंच जाती थी। लेकिन इस बार रात को 9 बजे के बाद राखी बंधी जाएगी तो बहनों को अपने भाई के घर रुकना ही पड़ेगा और अगले दिन वापस आना पड़ेगा। रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए सभी संभाग मुख्यालयों पर राजस्थान रोडवेज के डिपो मैनेजर्स को विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है। राजस्थान रोडवेज में महिलाओं और बालिकाओं को रक्षाबंधन पर निशुल्क यात्रा सुविधा को देखते हुए भारी भीड़ रहने की सम्भावना है।

Related Post