Latest News

ओंकारेश्वर में नर्मदा घाट पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला तो कचरा ट्रॉली में डाल हटाया

Neemuch headlines August 28, 2023, 7:10 pm Technology

ओंकारेश्वर।मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर का मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां मानवीय संवेदनाओं को ताक पर रखते हुए एक वृद्ध के शव को कचरा गाड़ी में डालकर ले जाया गया। यह काम नगर परिषद के शासकीय कर्मचारियों द्वारा किया गया।

हालांकि प्रशासन अब इस मामले में जांच करने की बात कह रहा है। बता दें जो वीडियो सामने आया है वो खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर का है। इस वायरल वीडियो में एक शव को कुछ लोग कपड़े की बनी पोटली की सहायता से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालते नजर आ रहे। ये वाहन कचरा ढोने के काम आता है। बता दें कि धार्मिक नगरी ओंकारेश्वर में बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग स्थित है। यहां श्रद्धालु मोक्ष की तलाश में आते हैं, लेकिन यहां का इस तरह का वीडियो वायरल होने से तीर्थनगरी की भी छवि खराब हो रही है। शव को घाट से उठने के लिए नगर परिषद को शव वाहन भेजना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इस मामले में खंडवा जिला कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने जांच के आदेश दिए ही हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि अभी कुछ देर पहले ही एक वीडियो हमारे संज्ञान में आया है। उसकी जांच के लिए ओंकारेश्वर सीएमओ को बोला गया है कि इसके पीछे क्या कारण थे। पता किया जाएगा कि वहां शव वाहिनी है या नहीं है। अगर नहीं है तो वहां पर शव वाहन की व्यवस्था भी की जाएगी। अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

Related Post