कलेक्टर दिनेश जैन ने की ई-जनसुनवाई

Neemuch headlines August 28, 2023, 6:40 pm Technology

नीमच। कलेक्टर दिनेश जैन सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ई-जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्‍याओं से रूबरू हुए।

कलेक्टर दिनेश जैन ने ई-जनसुनवाई में मनासा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत खिमला ब्‍लाक, राजपुरा, अरनिया ढाणी, चचौर एवं बनडा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से संवाद कर, ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उपस्थित जिला अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। ई-जनसुनवाई में राजपुरा में स्‍कूल भवन मरम्‍मत करवाने , मांग पर कलेक्‍टर जैन ने उपयंत्री को निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिये, बनडा की आंगनवाडी कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, अरनियाढाणी में आंगनवाडी की मांग पर मिनी आंगनवाडी खुलवाने का प्रस्‍ताव देने के निर्देश दिए गये। पंचायतों में नवीन ग्राम आबादी घोषित करवाने, स्‍कूल में अतिरिक्‍त कक्ष निर्माण करवाने, एवं पेयजल के लिए तालाब के किनारे कुआं निर्माण करवाने, मांग पर कलेक्‍टर ने पंचायत सचिव को निरीक्षण कर, कार्यवाही के निर्देश दिए।

कृषको द्वारा खेत पर जने का रास्‍ता खुलवाने के लिए तहसीलदार को मौका मुआयना कर, कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने ग्रामीणों की मांग पर चचौर आंगनवाडी भवन मरम्‍मत करवाने,चचौर में कुए के जल से रोगे होने की समस्‍या पर पानी की जॉच करवाने के निर्देश दिए। चचौर के जेतराम एवं मम्‍मु खां ने वृद्धावस्‍था पेंशन दिलवानेएवं फसल नष्‍ट होने पर आर्थिक सहायता दिलवाने, स्‍कूल की बाउण्‍ड्रीवाल निर्माण करवाने, पर सचिव को प्रस्‍ताव बनाकर प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए। बनडा उपस्‍वास्‍थ केन्‍द्र से एएनएम के स्‍थानांतरण होने की समस्‍या बताई। बनडा के जगदीश गुर्जर ने माता को पीएम सम्‍मान निधि नही मिलने की समस्‍या पर संबंधित अधिकारी को जॉच कर, कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्‍टर ने दिए।

Related Post