निशक्तजनों को यात्री बसों में किराए में 50% की छूट प्रदान की जाए - संदीप रजक

Neemuch headlines August 27, 2023, 5:15 pm Technology

नीमच । मध्य प्रदेश शासन के आयुक्त निशक्त जन संदीप रजक द्वारा शनिवार को नीमच प्रवास के दौरान प्राइवेट बस स्टैंड नीमच एवं पुलिस थाना नीमच कैंट का निरीक्षण कर दिव्यांगजनो को दी जाने वाली सुविधाओ की जानकारी ली ।

बस स्टैंड पर आरटीओ की टीम, नगर पालिका की टीम और बस एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे ।आयुक्त निशक्तजन रजक ने इस निरीक्षण के दौरान यात्री बस में जाकर देखा कि दिव्यांगजनो के लिए बस में सीट आरक्षित है या नही आरक्षित सीट पर निशक्तजनों के लिए आरक्षित सीट लिखा हुआ है या नही .यात्री बस में दिव्यांग जनों को 50 प्रतिशत किराये में छूट दी जाती है, यह लिखा है या नही आदि का जायजा लिया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों की सहायता के लिए दिव्यांग सहायता केंद्र बनाया जाए। उन्होंने आरटीओ को निर्देशित किया की इसका पालन कराएं। आयुक्त निशक्तजन ने पुलिस थाना नीमच कैंट में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रैंप की व्यवस्था और दिव्यांग सहायता केंद्र के बारे में जानकारी ली ।

इस दौरान उपसंचालक सामाजिक न्याय अरविंद डामोर व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे!

Related Post