बच्चा बच्चा करे पुकार,वोट डालना हर बार "चलो बूथ की ओर"मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

Neemuch headlines August 25, 2023, 5:58 pm Technology

नीमच । एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालसोड़ा में कलेक्‍टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ  गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 स्वीप प्लान के तहत "चलो बूथ की ओर"के माध्यम से मतदाता शिक्षा जागरूकता रैली आयोजित की गई।

रैली में छात्र-छात्राओं ने गगन भेदी नारे लगाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता के अंतर्गत अपने हाथों में मेहंदी लगाकर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने हाथों में मेहंदी लगाकर नारे लिखे। सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो।मतदान मेरा अधिकार। वोट करें वफादारी से,चयन करें समझदारी से। मतदान एक ऐसी ताकत है,जिससे हम देश को बदल सकते हैं।वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है। बच्चा-बच्चा करे पुकार, वोट डालना हर बार। मतदाता जागरूकता के तहत छात्राओं ने सुंदर आकर्षक रंगोली बनाकर रंगोली प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने चित्रकला व नारा लेखन किया। सभी शिक्षकों,कर्मचारियों,छात्र-छात्राओं व मतदाताओं ने मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ ली। यह जानकारी प्राचार्य  एम.के. पाटनी व्‍दारा दी गई।

Related Post