राष्ट्रीय हित को सदैव सामने रखें तभी सामाजिक एकता सम्भव है

Neemuch headlines August 24, 2023, 5:32 pm Technology

नीमच। म.प्र.जनअभियान परिषद की स्‍नेह यात्रा आठवें दिवस में जावद विकासखण्‍ड के ग्रामरूपपुरीयासेप्रारंभ हुई, जो रामपुरीया,परीछा, डोराई, जाट, अमारतीया, बाघपुरा, माहुपुराहोते हुऐ रात्री को ग्रामग्‍वालियर खुर्दपहुंची। जहां जनसंवाद के साथसहभोज एवं रात्रि‍ विश्राम हुआ।स्वामी सीतानाथ प्रभुजी, मुरारी हरीदास प्रभुजी, अमृत कृष्‍ण प्रभुजी, रघुनाथ प्रसाद प्रभु जी ने वनवासियों के घर जाकर परिवार के सदस्‍यों को रक्षा सूत्र बांधकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। संत ने ग्राम सांडा में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित नंदुबाई कन्हैयालाल भील के घर जाकर राधाकृष्ण जी की तस्वीर भेंट की। मौजीराम लालूराम भील के नवीनगृह में प्रभुजी द्वारा श्री राधामोहन जी तस्वीर रखी गई। स्‍नेह यात्रा में इस्‍कॉन, गायत्री परिवार, पतंजिल योग समिति, योग आयोग, श्रीरामचंद्र मिशन हार्ट फुलनेस संस्‍थान, नवांकुर एवं प्रस्‍फुटन प्रतिनिधी, परामर्शदाता सीएमसीएलडीपी स्‍टूडेंटस, सामाजिक कार्यकर्ता सहित प्रत्‍येक ग्राम में बडी संख्‍या में सभी वर्ग, धर्म, संप्रदाय के अनुयायी एवं ग्रामवासियों ने उपस्थित होकर महाराज जी का आर्शीवाद लिया।

Related Post