Latest News

स्‍नेह यात्रा में दिया जा रहा है सामाजिक समरसता का संदेश

Neemuch headlines August 22, 2023, 6:19 pm Technology

नीमच ।म.प्र.जन अभियान परिषद की स्‍नेह यात्रा सातवें दिवस में जावद विकासखण्‍ड के ग्राम टिमरीया से प्रारंभ हुई जो दौलतपुरा, मनोहर पुरा, माताकाखेडा, देवपुरीया, माना, नयागांव, कोज्‍या होते हुए,रात्री को ग्राम रूपपुरीया पहुंची जहां जन संवादके साथ सहभोज एवं रात्री विश्राम हुआ। इस्‍कॉन के स्वामी सीतानाथ प्रभुजी, मुरारी हरीदास प्रभुजी, अमृत कृष्‍ण प्रभुजी, रघुनाथ प्रसाद प्रभुजी एवं अन्‍य वि‍शिष्‍ट संतजनों वनवासी क्षेत्रों मेंघर-घर जाकर लोगो से स्‍नेहं भेंट की गई।

उन्‍हे रक्षा सूत्र बांधकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया जा रहा है। स्‍नहे यात्रा में वंचित समुदायों की बस्तियों में लोगों को कलावा बांधकर दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की कामना करते हुए समरसता भोज एवं सत्संग के माध्यण्म से समाज की मूलधारा से जोडने का कार्य किया। जन संवाद कार्यक्रम में संत श्री ने कहा कि यह स्नेह यात्रा हम सब के बीच स्नेह उत्पन्न करने की यात्रा है। यात्रा के दौरान समरसता को बढ़ाने वाली अनेक तरह की गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। नवाचार अंतर्गत ग्राम टीमरिया ब्लॉक जावद वनवासी बस्ती में श्यामलाल भील ने अपने वाहन का पूजन स्वामी जी से करवाया। ग्रामवासियों ने स्‍वामी जी के साथ पौधारोपण भी किया। यात्रा में गायत्री परिवार बालकृष्ण सोलंकी, मनोहर लाल भारद्वाजपतंजलि समिति योग प्रभारी कमलाशंकर जी भट्ट, जिला योग प्रभारी एवं जिला समन्वयक शबनम खान जिला नीमच का विशेष सहयोग रहा साथ ही इस्‍कॉन, गायत्री परिवार, पतंजिल योग समिति, योग आयोग, श्रीरामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्‍थान, नवांकुर एवं प्रस्‍फुटन प्रतिनिधी, परामर्शदाता सीएमसीएलडीपी स्‍टूडेंटस, सामाजिक कार्यकर्ता सहित प्रत्‍येक ग्राम में बडी संख्‍या में सभी वर्ग, धर्म, संप्रदाय के अनुयायी एवं ग्रामवासियों ने उपस्थित होकर महाराज जी का आर्शीवाद लिया।

Related Post