Latest News

मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिए मास्‍टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

Neemuch headlines August 19, 2023, 6:35 pm Technology

नीमच । विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत नियुक्‍त होने वाले मतदान दलों के कर्मचारियों को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए नियुक्‍त मास्‍टर ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में 19 अगस्‍त को आयोजित किया गया।

कलेक्‍टर दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, की उपस्थिति में आयोजित इस प्रशिक्षण में एन.एल.एम.टी. डॉ राजेश पाटीदार ने क्रिटीकल मतदान केंद्रों पर माईक्रो आब्‍जर्वर की नियुक्ति‍, वेबकास्टिंग, सी.सी.टी.व्‍ही. वीडियो ग्राफर, फोटो ग्राफर, मतदान केंद्रों पर फ्लेक्‍स लगाने, मतदान अभिकर्ता, पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट, अभिकर्ताओं की बैठक व्‍यवस्‍था, ईव्‍हीएम, बदले जाने का प्रोटोकाल, सीयू के पावर पेक को बदले जाने, माकपोल के दौरान रिप्‍लेसमेंट, वास्तविक मतदान के दौरान रिप्‍लेसमेंट, मतदान केंद्रों पर प्रवेश के हकदार व्‍यक्ति, मतदान केंद्रों पर की जाने वाली व्‍यवस्‍थाओं, मतदान प्रारंभ करने एवं मतदान के दौरान की जाने वाली कार्यवाही तथा मतदान की समाप्ति पर की जाने वाली कार्यवाहियों के बारे में विस्‍तार से अवगत कराया। प्रशिक्षण में एसएलएमटी मनोज जैन ने मतदान दल में शा‍मिल मतदान अधिकारियों की संख्‍या, सामग्री वितरण, मतदान केंद्र पर नोटिस प्रदर्शित करने, मतदान दल के साथ बैठक, मतदान अधिकारियों के कार्य, मतदान दिवस पर मतदान प्रारंभ होने से पूर्व की तैयारी आदि बिंदुओं पर विस्‍तार से जानकारी दी। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू सहित अन्‍य अधिकारी एवं सभी मास्‍टर ट्रेनर उपस्थित थे।

Related Post