Latest News

बीएलओ घर-घर सम्‍पर्क कर बीएलओ पंजी की पूर्ति अपडेट करें- कलेक्टर दिनेश जैन

Neemuch headlines August 19, 2023, 6:32 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन ने शनिवार को नीमच जिले के सरवानिया महाराज, मोरवन, जनकपुर, एवं निलि‍या के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर, इन मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान दिवस पर शनिवार को मतदान केंद्रों पर उपस्थि‍त होकर बीएलओ व्‍दारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने बीएलओ से चर्चा कर, मृत मतदाताओं की संख्‍या और उनकी सूची का अवलोकन किया। उन्‍होने नये मतदाताओं के नाम जोडने के लिए प्राप्‍त फार्म-6 की संख्‍या, मृत मतदाताओं के नाम हटाने हेतु प्राप्‍त फार्म-7 की संख्‍या एवं अन्‍यत्र चले गये मतदाताओं के नाम शिफ्ट करने के लिए फार्म-8 की संख्‍या की जानकारी ली और इन फार्मो का अवलोकन किया।

कलेक्‍टर दिनेश जैन ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि पंचायतों, नगरीय निकायों से मृत मतदाताओं की सूची एवं मृत्‍यु प्रमाण पत्र प्राप्‍त कर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की कार्यवाही निर्धारित प्रक्रिया अपना कर की जाये। उन्‍होने निर्देश दिए कि विवाह उपरांत क्षेत्र में आई नवविवाहित युवतियों के नाम मतदाता सूची में जोडने की कार्यवाही की जावे। विवाह उपरांत अन्‍यत्र निवासरत युवतियों के नाम मतदाता सूची से निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए हटाने की कार्यवाही की जाये। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि कोई भी मृत मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल ना रहे। यह सुनिश्चित किया जाये। बीएलओ दो दिवस में घर-घर सर्वे कर मतदाता सूची का सत्‍यापन कर लें और बीएलओ रजिस्‍टर में निर्धारित कालमों की जानकारी संकलित कर लें। कलेक्‍टर ने कहा कि जेण्‍डर रैश्‍यो एवं ईपी रैश्‍यो पर विशेष ध्‍यान दें। मतदाता सूची पूरी तरह त्रु‍टीरहित और शुद्ध हो। उन्‍होने स्‍कूलों के प्राचार्यो से नये संभावित मतदाताओं की सूची प्राप्‍त कर नाम जोडने के लिए उनके फार्म-6 भरवाकर बीएलओ एप पर अपलोड करने के निर्देश भी बीएलओ को दिए। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने नीलिया में बीएलओ शांतिलाल पाटीदार व्‍दारा क्षेत्र के चार गांवों में घर-घर सर्वे कार्य कर बीएलओ रजिस्‍टर में अद्यतन जानकारी संकलित करने के कार्य की सराहना भी की। इस निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर दिनेश जैन ने मतदान केंद्रों पर उपस्थित ग्रामीणजनों से चर्चा कर उनके परिवार के सदस्‍यों की संख्‍या और उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज होने संबंधी जानकारी ली तथा विवाह के उपरांत आई नवविवाहित युवतियों के नाम भी मतदाता सूची में जुडवाने की समझाईश ग्रामीणो को दी। इस भ्रमण के दौरान तहसीलदार जावद यशपाल मुजाल्‍दे व अन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Post