Latest News

म.प्र. खाद्य आयोग के सदस्‍य, सचिव शोभित जैन ने किया उ.मू.दुकान का निरीक्षण

Neemuch headlines August 18, 2023, 8:14 pm Technology

नीमच | म.प्र.राज्‍य खाद्य आयोग के सदस्‍य सचिव शोभि‍त जैन ने शुक्रवार को ग्राम भरभडिया में संचालित उचित मूल्‍य दुकान का आकस्मिक निरीक्षण कर उपभोक्‍ताओं को पीडीएस का खाद्यान्‍न वितरण की जानकारी ली।

उन्‍होने पीओएस मशीन से पर्ची निकालकर दुकान पर उपलब्‍ध खाद्यान्‍न के स्‍टाक का मिलान करवाया। इस दौरान उपलब्‍ध निर्धारित स्‍टाक से अधिक खाद्यान्‍न की उपलब्‍धता पाये जाने पर अंसतोष व्‍यक्‍त करते हुए निर्देश दिए कि स्‍टाक में उपलब्‍ध अधिक खाद्यान्‍न का आगामी माह के आवंटन में समायोजन किया जावे। जैन ने उपभोक्‍ताओं से चर्चा कर नियमित रूप से खाद्यान्‍न गेहूं, चावल, नमक आदि वितरण की जानकारी ली।

उन्‍होने शा.उ.मू.दुकान पर गठित निगरानी समिति के सदस्‍यों के बारे में पूंछा और समिति की नियमित रूप से बैठक आयोजित करवाकर उसका कार्यवाही वितरण पंजी में दर्ज करने के निर्देश भी दिए। इस निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, एसडीएम डॉ.ममता खेडे व अन्‍य अधिकारी उपस्थि‍त थे।

Related Post