Latest News

ईश्वर के लिए सब समानहै, ना कोई प्रिय, ना कोई अप्रिय है

Neemuch headlines August 18, 2023, 8:08 pm Technology

नीमच| म.प्र. जन अभियान परिषद (योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग म.प्र. शासन) द्वारा आयोजित स्‍नेह यात्रा तृतीय दिवस में ग्राम सुवासराखुर्द प्रारंभ हुई। मुख्‍य अतिथि इस्‍कॉन के स्वामी मुरारी हरीदास प्रभुजी, यात्रा के प्रमुख संत इस्‍कॉन के सीतानाथ प्रभुजी, मुरारी हरीदास प्रभुजी, अमृत कृष्‍ण प्रभुजी, रघुनाथ प्रसाद प्रभु जी एवं अन्‍य वि‍शिष्‍ट संतजनों द्वारा विभिन्‍न ग्रामों में यात्रा कर रक्षासूत्र बांधकर अपने आर्शीवचन प्रदान किये एवं संकीर्तन, सत्‍संग आयोजित किया गया। संतजी ने अपने प्रवचन में कहा कि ईश्वर के लिए सब समान है, ना कोई प्रिय, ना कोई अप्रियहै।

समाज को जोड़ने के लिए स्नेह यात्रा निकाली जा रही हैजिसमे संत और समाज एक साथ गांव के सर्व पूजनीय धर्म स्थल पर सबके साथ बैठकर सामाजिक समरसता का संदेश दे रहे है। श्री सीतानाथ प्रभुजी ने कहा कि अध्यात्मिक व सांस्कृतिक उन्नति के लिए समाज में भाई-चारे की भावना व प्रेम का होना अनिवार्य है। दया, धर्म, सहिष्णुता, सहनशीलता, शान्ति, करूणा,दान आदि प्रवृत्तियां ही समाज को समृद्ध बनाती हैं। अध्यात्म शब्द आत्मा परमात्मा का ही स्वरूप है, और स्‍नेह यात्रा इसी उदेश्‍य को पूरा कर रही है। स्‍नेह यात्रा में विशेष रूप से समाज की बस्तियों में स्‍वामी जी ने स्‍वंय जाकर रक्षा सूत्र बांध रहें एवं प्रसाद वितरण किया तथा समाज प्रमुखों को भगवत गीता भी भेंट की। प्रथम खंड में यात्रा भदाना, बिलवास, पगारा, टामोटी होते हुए ग्राम बेसदा पहुंची। जहां संत्‍संग एवं कीर्तन कर दोपहर सहभोज एवं विश्राम किया। द्वितीय खंड में यात्रा ग्राम पालरी, वाराहजी, गोठडा, नयागांवपहुंची जहां जनसंवाद, शांतिपाठ एवं रात्री सहभोज व रात्री विश्राम हुआ। यात्रा में गायत्री परिवार से दिनेश खाबिया,विवेक अडावदीया,सत्यनारायण शर्मा,सत्यनारायण जटिया, मदनलाल रावत,मांगीलाल चौधरी,विनोद कुशवाह का विशेष सहयोग रहा साथ ही इस्‍कॉन, गायत्री परिवार, पतंजिल योग समिति, योग आयोग, श्रीरामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्‍थान, नवांकुर एवं प्रस्‍फुटन प्रतिनिधी, परामर्शदाता सीएमसीएलडीपी स्‍टूडेंटस, सामाजिक कार्यकर्ता सहित प्रत्‍येक ग्राम में बडी संख्‍या में सभी वर्ग, धर्म, संप्रदाय के अनुयायी एवं ग्रामवासियों ने उपस्थित होकर महाराज जी का आर्शीवाद लिया।

Related Post