Latest News

किसी भी मृत मतदाता का नाम मतदाता सूची में ना रहे- प्रेक्षक जैन

Neemuch headlines August 18, 2023, 6:38 pm Technology

नीमच,मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत विशेष अभियान दिवस में बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर, मतदाता सूची का सत्‍यापन करें और सुनिश्चित करें कि किसी भी मृत मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल ना रहे।

साथ ही एक अक्‍टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने, फार्म 6 अनिवार्य रूप से भरवाये। प्रतिदिन प्राप्‍त फार्मो को पोर्टल पर ऑनलाईन अपलोड करें। यह निर्देश निर्वाचन आयोग के नीमच जिले के रोल प्रेक्षक एवं म.प्र.खाद्य आयोग के सदस्‍य सचिव श्री शोभित जैन ने शुक्रवार को नीमच जिले के ग्राम भरभडिया में मतदान केंद्र क्रमांक 134 व 135 का निरीक्षण कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा लेते हुए दिए। प्रेक्षक जैन ने बीएलओ से बीएलओ पंजी प्राप्‍त कर, उसका अवलोकन किया और निर्देश दिए कि मृतक मतदाताओं के नाम की सूची पंचायत सचिव से प्राप्‍त कर उनके नाम मतदाता सूची से हटाने की कार्यवाही की जाये। साथ ही स्‍कूल कॉलेज के प्राचार्य से नवीन संभावित मतदाताओं की सूची प्राप्‍त कर उनके नाम मतदाता सूची में जोडने के लिए फार्म 6 भरवाकर कार्यवाही की जाये। किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूचीमें शामिल होने से छूटे नहीं। इसका विशेष ध्‍यान रखे। प्रेक्षक शोभित जैन ने ग्रामीणों व ग्राम के मतदाताओं से चर्चा कर गांव में बीएलओ की उपस्थि‍ति, घर-घर सर्वे, मृत हुए लोगों के नाम, नये मतदाताओं के नाम, मतदाता सूची में जोडने के लिए भरे गये फार्म आदि की जानकारी ली। इस मौके पर कलेक्‍टर दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, एसडीएम डॉ.ममता खेडे,उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव शाहू व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post