Latest News

कुबेरेश्वर धाम में निकली 11 किमी लंबी कावड़ यात्रा, 10 लाख से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल

Neemuch headlines August 17, 2023, 4:42 pm Technology

सीहोर| बुधवार को अधिक मास की अंतिम अमावस्या पर सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में कावड़ यात्रा आयोजित की गई।

सीवन नदी के घाट से यह यात्रा सुबह शुरू हुई, जो दोपहर करीब 1 बजे कुबेरेश्वर धाम पहुंची। आयोजक विठलेश सेवा समिति ने इस यात्रा में 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए है। यात्रा के मद्देनजर यातायात को डायवर्ट किया गया। समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि सुबह पं. प्रदीप मिश्रा ने सीवन नदी घाट पर पहुंचकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। नदी के जल से कावड़ भरने के बाद 6 घंटे लगातार पैदल चलकर सभी श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचे। यहां अभिषेक और आरती का आयोजन किया गया। कावड़ यात्रा में डीजे, ढोल, बग्गी और घोड़े शामिल रहे। यात्रियों पर हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई। कावड़ यात्री 'हर-हर महादेव' और 'श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जयघोष करते रहे। कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए 2-3 दिन पहले से ही लोग सीहोर पहुंच गए थे। करीब 11 किलोमीटर की इस यात्रा का 300 से अधिक स्थानों पर स्वागत किया गया। कावड़ यात्रा के मद्देनजर भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहनों को सीहोर- आष्टा मार्ग से न भेजकर ब्यावरा- भोपाल और अन्य मार्गों से निकाला जा रहा है। शाम 6 बजे तक रूट डायवर्ट रहा।

Related Post