Latest News

03 वर्ष पूर्व पिकअप से बांधकर युवक कन्हैयालाल भील को मारने वाले 5 हजार रूपये के ईनामी स्थाई वांरटी को सिंगोली पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रदीप जैन July 20, 2023, 3:28 pm Technology

सिंगोली। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी द्वारा अधिक से अधिक स्थाई एवं फरार आरोपीयो को गिरफ्तार करनें के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिये गये थे। इसी तारतम्य् में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश के निर्देशन मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रामतिलक मालवीय व थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक के सी चौहान व उनकी पुलिस टीम नें तत्परतापुर्वक कार्यवाही करतें हुए माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय एससी एसटी कोर्ट नीमच के चिन्हित एवं जघन्य सनसनीखेज प्रकरण क्रमांक 38/21 व थाना सिंगोली के अपराध क्रमांक 133/21 धारा 304, 302, 147, 182, 203, 211 भादवि व 3 (2) (v) एससी/एसटी एक्ट मे विगत 03 वर्ष से फरार आरोपी पारस पिता भोजराज गुर्जर उम्र 35 साल निवासी ग्राम पाटन थाना सिंगोली जिला नीमच म.प्र. को दिनांक 19.07.2023 को गिरप्तार करने मे सफलता प्राप्त की =है। जिसे आज दिनांक को माननीय न्यायालय नीमच पेश किया जा रहा है। ज्ञात हो कि वर्ष 2021 मे मृतक कन्हैयालाल भील निवासी बाणदा को आरोपियो ने पिकअप वाहन मे रस्सी से बाॅधकर घसीटा गया था जिससे मृतक कन्हैयालाल भील की मृत्यु हो गई थी। जिसमे कुल 09 आरोपियो को चिन्हित किया गया था व पूर्व मे 08 आरोपियो को गिरप्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया था।

शेष 01 आरोपी पारस गुर्जर निवासी पाटन का काफी चुस्त चालाक होकर घटना दिनांक से फरार चल रहा था तथा गिरप्तारी से बचने के लिये अपनी पहचान छुपाकर इधर उधर निवास कर रहा था व चोरी छुपे अपने परिवारजनो से मुलाकात करने की सूचना मिल रही थी उक्त सूचना पर रामतिलक मालवीय एसडीओपी जावद, के सी चोहान थाना प्रभारी सिंगोली व उनकी टीम ने तत्तपर्रतापूर्वक कार्यवाही करते हुऐ आरोपी पारस गुर्जर को गिरप्तार किया गया है। उक्त कार्य मे रामतिलक मालवीय एसडीओपी जावद , निरी केसी चौहान व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related Post