Latest News

राजस्थान में कितने लोग अशोक गहलोत को देखना चाहते हैं CM का चेहरा? सर्वे ने कर दिया हैरान

Neemuch headlines July 18, 2023, 5:38 pm Technology

जयपुर। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख पार्टियां जीत की कोशिशों में जुट चुकी हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं,

पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हो रही हैं और सियासी माहौल दिलचस्प होता जा रहा है. इसी बीच एबीपी ने सी वोटर के साथ मिलकर एक सर्वे किया है, जिसमें चुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर राजस्थान की जनता की राय ली गई है. आपको बता दें, एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. इस सर्वे में जनता से कई बड़े सवाल पूछे गए. एक अहम सवाल यह था कि क्या इस बार के चुनाव में जनता अशोक गहलोत को सीएम फेस को तौर पर पसंद कर रही है? इसपर हैरान करने वाले जवाब मिले हैं. आइए जानते हैं आगामी चुनाव के लिए अशोक गहलोक को कितना पसंद करती है राजस्थान की पब्लिक. अशोक गहलोत को लेकर यह है जनता की राय अशोक गहलोत को कितने लोग देखना चाहते हैं सीएम का चेहरा? 43 फीसदी लोगों ने अपनी राय रखी कि अशोक गहलोत को ही आगामी चुनाव में कांग्रेस का सीएम फेस होना चाहिए. वहीं, लगभग इतने ही लोगों ने यह कहा कि अशोक गहलोत के अलावा किसी और को मौका मिलना चाहिए. करीब 42 प्रतिशत जनता की राय है कि वह अशोक गहलोत के इतर किसी और को मुख्यमंत्री चेहरा देखना पसंद करेंगे. वहीं, लगभग 15 फीसदी जनता ने इस मुद्दे पर कोई राय नहीं दी.

Related Post