कुकड़ेश्वर। पुलिस अधीक्षक अमीत तोलानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश के दिशा-निर्देशन में नशा उन्मूलन एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस, मनासा सुश्री यश्स्वी शिंदे एवं थाना प्रभारी कुकडेश्वर श्री सदीप तोमर के कुशल नेतृत्व में थाना कुकडेश्वर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.07.23 को वारंटी की तलाश कर वापस आते समय गांव जुनापानी व फुलपुरा के बीच आमरोड पर तालाब के पास में एक इंडियन ऑयल का टेंकर आरजे 19 जीए 9794 संदिग्ध हालत में खड़ा दिखा। जिसके चालक की आस पास तलाश करते नही मिला तथा टेंकर का इंजन चालू होना पाया जो टेकर संदिग्ध होने से टेंकर के उपर चढ़कर ढक्कन खोलकर देखते टेकर के अंदर प्लास्टिक के काले कट्टे भरे हुये दिखाई दिये जो उक्त टेंकर को थाना लाकर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही करते टेंकर में से 54 काले प्लास्टीक के कट्टे जिनमे कुल 10 किंवटल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा किमती 12 लाख रुपये का जप्त किया गया है एवं उक्त टेंकर के आरोपी चालक की तलाश एवं जप्त शुदा अवैध मादक पदार्थ के परिवहन के स्त्रोत के संबंध में अनुसंधान जारी है। इनकी रही सराहनीय भुमिका निरीक्षक संदीप तोमर, उनि विपीन मसीह प्रआर मनोज भाटी, प्रआर नरेन्द्र मालवीय, आर अंकित जोशी, आर जीवनराम।