प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन मे तथा भागचन्द मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ व पुलिस उप अधीक्षक सुदर्शन पालीवाल के मार्गदर्शन में व मुन्शी मोहम्मद उप निरीक्षक थानाधिकारी अरनोद के नेतृत्व मे मुलजीम कमलेश पिता विष्णुदास बैरागी, विष्णुदास पिता तुलसीराम बैरागी निवासी विरावली थाना अरनोद के कब्जे से 03 किलो अवैध अफीम व ३ कार एवम 5 मोटर साईकले जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया।
जानकारी अनुसार दिनांक 01:07.2023 को मुन्शी मोहम्मद उनि थानाधिकारी थाना अरनोद को जरिये मुखबीर सुचना मिली की कमलेश पिता विष्णुदास बैरागी निवासी विरावली अभी अपनी अल्टो कार से अवैध अफीम लेकर जाने वाला हे वगैरा सुचना पर एसएचओ अरनोद मय जाप्ता विरावली पहुचा जहा पर कमलेश, शैलेन्द्र एवम उनके पिता विष्णु बैरागी के कब्जे शुदा कार अल्टो के 10 कार नम्बर आरजे 12 सीए 9754. स्कार्पीयो कार नम्बर आरजे 12 युसी 8055, कार कार एक्स. एल 6 रजि. नम्बर आरजे 27 युसी 0516 तीनो कारो मे से कुल 03 किलो अवैध अफीम बरामद हुई है।
इसके अलावा इनके कब्जे से 02 देशी पिस्टल व 03 जिन्दा कारतूस व 14 लाख रूपये कस मिले जो अफीम खरीद फरोख्त के रूपये है। एवम मौके पर मिली 05 मोटरसाईकलो के बारे तीनो को पुछा तो कोई सन्तोषप्रद जवाब नहीं देने से हर पाच मोटरसाईकलों को 102 जाफो में जब्त की गई प्रकरण का अनुसंधान पेशावर खान एसएचओ सालमगढ़ द्वारा किया जा रहा है।