Latest News

कुख्यात अपराधी कमलसिंह राणा को संरक्षण देकर फरारी कटाने वाले मामले में 02 आरोपी गिरफ्तार, अब तक हुई इतनी गिरफ्तारियां

Neemuch Headlines June 23, 2023, 7:53 pm Technology

प्रतापगढ़। जिला पुलिस आरक्षक प्रतापगढ अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत भागचंद मीणा अति पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में एवं आशीष कुमार पुलिस उप अधीक्षक वृत्त छोटीसादडी के नेतृत्व में दिनांक 22.06.2023 को थाना छोटीसादडी के प्रकरण संख्या 93/ 2023 धारा 8/15.18.25.29.27ए एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त कमल सिंह रामा पिता दुगर सिंह सोधिया राजपूत उम्र 40 साल निवासी बम्बोरी थाना रठांजना को समय देकर फरारी कटाने के मामले में अभियुक्त विरेन्द्र सिंह पिता हरिसिंह जाट निवासी रायनखेडा थाना जीरन जिला नीमच, चन्दर सिंह उर्फ कारू पिता भवर सिंह सिसोदिया राजपूत निवासी हर्कियाखाल थाना जीरन जिला नीमच मप्र को एनडीपीएस एक्ट की धारा 27ए एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया है जिनसे अनुसंधान जारी है।

जानकारी अनुसार दिनांक 24.25 मार्च 2023 की रात्री को थानाधिकारी छोटीसादडी दीपक कुमार द्वारा रात्री को गस्त व नाकाबंदी के दौरान काका चौराहे पर दो स्कोर्पियो कार गागरोल की तरफ से आये जिनका पुलिस जाता द्वारा रुकवाने का प्रयास किया तो उक्त दोनों स्कोर्पियो चालकों द्वारा नहीं रोकने पर थानाधिकारी मय जाता ने निम्बाहेडा रोड पर वाहनों का पीछा किया।

दोनों वाहनों में दो दो व्यक्ति बैठे होकर दोनों वाहनों से पुलिस जाप्ता पर जान से मारने के लिये पिस्टल से फायर किये। पुलिस जाब्ता द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायर किये गये सामने से आ रहे एक ट्रक से बचने के चक्कर में एक स्कार्पियो गलत दिशा में जाकर यहीं पर बंद पड़ी होटल में जाकर टकरा गयी वगैरा पर थाना छोटीसादडी पर प्रकरण संख्या 93/ 2023 धारा 8/15.18.25.29 एनडीपीएस एक्ट 307 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।

प्रकरण में पूर्व मे 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर बाद अनुसंधान के न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भीजवाया गया। दिनांक 19.06.20123 को क्राइम ब्रांच जयपुर प्रकरण में पाछित अभियुक्त कमल सिंह राणा पिता डूगर सिंह सीपिया राजपूत उम्र 40 साल निवासी बंबोरी थाना खोजना एवं उसकी टीम के सदस्यों को सिरठी से विटेन किया जाकर प्रतापगढ़ पुलिस को सिपुर्द किया गया।

अभियुक्तगण को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। प्रकरण में पाछित अभियुक्त कमल सिंह राणा पिता ढूंगर सिंह सीपिया राजपूत उम्र 40 साल निवासी बम्बोरी थाना स्वाजना को संश्रय देकर फरारी कटाने के मामले में अभियुक्त विरेन्द्र सिंह पिता हरिसिंह जाट निवासी रायनखेडा थाना जीरन जिला नीमच व चन्दर सिंह उर्फ का पिता मंदर सिंह सिसोदिया राजपूत निवासी हर्कियाखाल बाना जीरन जिला नीमच म को एनडीपीएस एक्ट की धारा 27ए एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया है जिनसे अनुसंधान जारी है।

नोट:- ज्ञात रहे कि प्रतापगढ पुलिस द्वारा पहली बार एनडीपीएस एक्ट में वांछित मुल्जिमान को संश्रय देकर फरारी कटाने के मामले में यह प्रभावी कार्यवाही की है जो आगे भी जारी रहेगी। प्रतापगढ पुलिस उन लोगों को चिन्हीत कर रही है जो विभीन्न प्रकरणों में वांछित अपराधियों को श्रेय देकर फरारी कटवा रहे है जिन पर शिघ्र कार्यवाही की जावेगी।

Related Post