नीमच। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी, अति पुलिस अधीक्षक सूंदरसिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक फूलसिंह परस्ते के निर्देशन में बघाना पुलिस ने 3 अलग अलग आरोपियों को किया गिरफ्तार।
प्राप्त जानकारी अनुसार माननीय कुटुम्ब न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 216/2022 में भरण पोषण राशि 50000 रुपये में गिरफ्तारी वारटी समीर पिता सिद्दीक कुरैशी उम्र 25 साल निवासी एकता कालोनी बघाना को गिरफ्तार किया गया।
साथ ही माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 337/2018 धारा 25 आर्म्स एक्ट में 3 वर्षों से फरार स्थाई वारी मुकेश पिता बाबुलाल उज्जैनिया उम्र 39 साल निवासी रेगर मोहल्ला बघाना का जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 500 रुपये का ईनाम घोषित था को गिरफ्तार किया गया।
एक अन्य मामले में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत धारा 49 ए आबकारी एक्ट में आरोपी बादशाह उर्फ एहमद पिता बुन्दु खा मुसलमान उम्र 40 साल निवासी जाकीर गली बघाना के कब्जे 5 लीटर हाथ भट्टी जहरीली शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त तीनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा तीनो आरोपीयों का जेल वारंट जारी कर जेल भेजा गया।