डीकेन। नशामुक्त भारत हेतू अर्न्तराष्ट्रीय नशामुक्त दिवस 26 जून के अवसर पर नारकोटिक्स कन्ट्रोल व्यूरो, भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा प्रदेश स्तर पर नशीली दवा आपूर्ति / मांग / नुकसान में कमी लाने हेतू दिनांक 12.06.2023 से 26.06.2023 तक जन जागृति से सम्बंधित नशामुक्त भारत पखवाडा चलाये जाने हेतू निर्देशित किया गया है।
उक्त अभियान के तारतम्य में जिला नीमच में प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 15. 06.2023 को पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी अति. पुअ. सुन्दरसिंह कनेश के दिशा निर्देशन में व एसडीओपी रामतिलक मालवीय एवं थाना प्रभारी रतनगढ शिवकुमार यादव के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी डिकेन व उनकी टीम द्वारा नशे के सौदागरों के विरुद्ध कार्यवाही की जाकर डिकेन क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुरा में दबिश दी गई मौके से आरोपी निर्मल पिता सरदार सिंह निवासी लक्ष्मीपुरा से 60 लीटर हाथभट्टी की कच्ची शराब किमती 9000 व शौला पिता बिहारी बंजारा निवासी लक्ष्मीपुरा से हाथमट्टी की 10 लीटर कच्ची शराब किमती 1500 / जप्त की गई तथा लहान 2500 लीटर किमती 50,000 / लहान को मौके पर नष्ट किया गया। इस प्रकार नशामुक्ति अभियान के तहत कुल 02 प्रकरण बनाए जाकर 70 लीटर अवैध कच्ची शराब महुआ देशी शराब जप्त की जाकर 02 आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी डिकेन शिवराजसिंह, सउनि अर्पिता बोहरा, प्रआर, योगेन्द्रसिंह, आर सोनेद्र, आर. अजय प्रताप आर.रविन्द्र जाट आर. धर्मेन्द्र व सैनिक विक्रमसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका सराहनीय रही है।