Latest News

सीएम गहलोत का महिलाओं को बड़ा तोहफा, देंगे मोबाइल खरीदने के पैसे

Neemuch headlines June 16, 2023, 1:48 pm Technology

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार अगस्त में रक्षा बंधन पर शुरू होने जा रही योजना के तहत महिलाओं को स्मार्टफोन के बदले एक निश्चित नकद राशि देने पर विचार कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार महिलाओं को स्मार्टफोन देने के बजाय उनकी पसंद का मोबाइल फोन खरीदने के लिए एक निश्चित राशि देने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग स्पेसिफिकेशंस के साथ कई तरह के फोन होते हैं और हर कोई अपनी पसंद का फोन ही खरीदता है। उन्होंने कहा कि मोबाइल एक ऐसी चीज है, जिसे आप बाजार में खरीदने जाएंगे तो आपको अपनी पसंद का मिल जाएगा... कितने जीबी का खरीदना है... कौन सा ब्रांड खरीदना है... कौन सा मॉडल खरीदना है।

हम कंपनियों से बात करने की कोशिश कर रहे हैं कि वे महंगाई राहत शिविर जैसे काउंटर स्थापित करें और लोगों को विकल्प दें। गौरतलब है कि गहलोत ने बजट 2021 में राज्य की 1.35 करोड़ महिलाओं को स्मार्टफोन देने की घोषणा की थी। कुछ समय पहले उन्होंने इस साल 30 अगस्त को रक्षाबंधन से चरणबद्ध तरीके से स्मार्टफोन देने की बात भी कही थी। गहलोत ने कहा कि सरकार महिलाओं को फोन खरीदने के लिए एक निश्चित राशि उनके बैंक खाते में देने पर विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि कितनी राशि दी जाए इस पर चर्चा की जा रही है। स्मार्टफोन देने का मकसद महिला सशक्तिकरण है।

Related Post