Latest News

जावद पुलिस ने 3 अलग मामलो में 15 वर्षो से फरार इनामी स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

Neemuch headlines May 28, 2023, 7:03 pm Technology

जावद। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं अअपु जावद रामतिलक मालवीय के निर्देशन तथा जावद थाना प्रभारी के नेतृत्व में स्थायी वारन्टी रामलाल पिता भंवरलाल भील उम्र 40 साल निवासी अखेपुर थाना जावद जिला नीमच हाल मु. किरखेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ राज. का जो विगत 15 वर्षो से अपनी सकूनत से फरार चल रहा था व उक्त वारंटी रामलाल अपना नाम बदला हुआ गोपाल के नाम से पता परिवर्तन कर चित्तौड़गढ़ जिले किरखेड़ा की कच्ची बस्ती राज. मे किराये के मकान मे निवास कर रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच द्वारा पृथक-पृथक 3000 रुपये ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। उक्त वारंटी रामलाल को काफ़ी अथक प्रयास से जिसको मुखबिर सुचना पर लगातार प्रयास करते हुए दिनांक 28.05.23 को चित्तौड़गढ़ जिले के किरखेड़ा मे कच्ची बस्ती राज. से गिरफ्तार किया गया है। जिसको आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

अपराध विवरण :-

01) थाना जावद अपराध क्र. 22/2009 धारा 379 भादवि

02) थाना जावद अपराध क्र. 37/2009 धारा 34 आबकारी एक्ट

03) थाना नीमच कैंट अपराध क्र. 164/2008 धारा 420 भादवि उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी जावद, सउनि वीरेन्द सिंह बिसेन, आर. विक्रमसिंह, आर. राम नारायण प्रजापत का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post