जावद। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं अअपु जावद रामतिलक मालवीय के निर्देशन तथा थाना प्रभारी जावद निरी. नरेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व मे आज दिनांक 21.05.23 को फरियादी ओमप्रकाश पिता रामफूल मीणा निवासी ग्राम लागड़िया वास जिला जयपुर हाल सहकारी समिति बावल रोड़ जावद मे यूको बैंक मे शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थ होकर शिकायत की मैं गोपाल ग्वाला के मकान मे किराये से निवास करता हु ।
कल दिनांक 20.05.23 को रात्रि करीबन 08.00 बजे के लगभग मैं मेरे मकान का मालिक सोनू ग्वाला के साथ साँवलिया जी दर्शन करने गये थे। मेने अपने मकान मैं बेग के अंदर 180000 रूपये जो 500-500 के नोट की गड्डीया थी जो रखे थे। मैं साँवलिया जी के दर्शन करने के बाद रात्रि 11.30 बजे घर वापस आया तो मेने अपना बेग खुला दिखा व सामान बिखरा हुआ दिखा तो मेने बैग को चैक किया जिसमे से 500-500 के नोट की दो गड्डीया कुल 100000(एक लाख ) रूपये नहीं दिखे। मेरे मकान की खिड़की खुली थी, जो किसी अज्ञात बदमाश मेरे मकान के अंदर खिड़की के माध्यम से घुसकर अंदर नगदी एक लाख रूपये व आधार कार्ड, आयकर कार्ड, व मेरे बैंक का आइडेन्टी कार्ड चुरा ले गया। जिससे फरियादी की शिकायत पर थाना जावद पर अपराध क्र. 189/23 धारा 380 भादवि मैं अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मैं लिया गया।
पुलिस द्वारा तत्काल थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराकर प्रकरण को गंभीरता से लेकर आसपास के लोगो से जानकारी प्राप्त की गयी। संदेही महेश पिता मुकेश माहेश्वरी नि. नेतावली थाना अफजलपुर जिला मंदसौर हाल मु. जावद से पूछताछ करते घटना दिनांक को बैंक मैनेजर के कमरे से एक लाख रूपये चुराना स्वीकार किया। जिसके द्वारा अपने घर के अंदर रखे काले बेग से निकालकर देने पर जप्त किया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जावद, सउनि वी. ऐस. बिसेन, सउनि पी. डी. डामोर, आर. विक्रम सिंह चौहान, आर. रामनारायण प्रजापति, मआर. मोनिका पंवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।