नीमच। गोपनीय रूप से जरिए सूत्र सूचना प्राप्त हुई थी कि केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, चित्तौडगढ में पदस्थापित अरूण कुमार, निरीक्षक भ्रष्ट अधिकारी हैं, जो अफीम काश्तकारों से अवैध वसूली व रिश्वत की राशि एकत्रित कर वाहन डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नम्बर - MP 14 CC 2787 से चित्तौडगढ से रवाना होकर कोटा की ओर आ रहा है।
सूत्र सूचना विश्वसनीय होने से दिनांक 04.05.2023 को 7.30 पीएम पर अजीत बगडोलिया, पुलिस निरीक्षक, दिलीप सिंह, मुकेश कुमार, बृजराज सिंह, तंवर सिंह, श्रीमती सरोज गौड भ्र.नि. ब्यूरो, कोटा द्वारा धनेश्वर टोल नाके पर कार रजिस्ट्रेशन नम्बर - MP 14 CC 2787 की आकस्मिक चैकिंग की गई, जिसमे केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, चितौडगढ में पदस्थापित अरूण कुमार पुत्र नागेश्वर प्रसाद उम्र 48 साल जाति कुशवाह निवासी त्रिमूर्ति नगर, जखडी महादेव के पास, दानापुर थाना दानापुर केंट पटना बिहार हाल क्वार्टर नम्बर 18, नारकोटिक्स कॉलोनी कोटा हाल निरीक्षक कार्यालय जिला अफीम अधिकारी खण्ड प्रथम चितौडगढ के स्वयं के उक्त वाहन की तलाशी एवं कपड़ों की तलाशी में राशि 2,16,350 / रूपये मिले। उक्त राशि के बारे में अरूण कुमार द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उक्त राशि एसीबी द्वारा जब्त की गई।
मौके पर कार्यवाही जारी है।