मंदसौर। अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में गौतम सौलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं नरेन्द्र सोलंकी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा थाने के अपराध क्रमाकं 85/2023 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट में फरार उद्घघोषित आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी अनुसार दिनांक 12.03.23 को थाना दलौदा पर पदस्थ सउनि संतोष मुनिया को मुखबिर सुचना मिली थी प्रहलाद पिता पिता घनश्याम विश्वकर्मा निवासी ग्राम गरोडा का काले रंग की सुपर स्प्लैण्डर मोटर साईकल क्रमांक एमपी 14 एमएल 9642 से अवैध मादक पदर्थ अफीम लेकर गरोडा से सरसोद कचनारा होते हुए जावरा तरफ जाने वाला है। मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते सउनि संतोष मुनिया द्वारा मय पुलिस टीम आरोपी प्रहलाद पिता पिता घनश्याम विश्वकर्मा निवासी ग्राम गरोडा के कब्जे से 1 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।
प्रकरण में आऱोपी प्रहलाद द्वारा उक्त अफीम मनीष पिता भुवानीलाल धनगर निवासी पाडलिया लालमुहा थाना दलौदा से लेकर आना बताया गया जिस पर मनीष को प्रकरण में सह आरोपी बनाया गया तथा आरोपी मनीष की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास किए गए परन्तु आरोपी चतुर चालाक होने पुलिस गिरफ्त से दुऱ भागता रहा, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त आरोपी मनीष की गिरफ्तारी हेतु 2 हजार रुपये के ईनाम की उद्घघोषणा जारी की गई थी।
इसी तारतम्य में दिनांक 04.05.23 को थाना प्रभारी दलौदा उनि संजीवसिंह परिहार के नितृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी मनीष पिता भुवानीलाल धनगर निवासी पाडलिया लालमुंहा को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जीत की।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार, कार्य. प्रआर उमंग शर्मा, कार्य. प्रआर राकेश शर्मा, कार्य. प्रआर नवनीत उपाध्याय प्र.आर. रशीद पठान, आर पप्पुसिंह डोडिया, आर चालक संदीप पुरोहीत का सराहनीय योगदान रहा।