मनासा। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश व एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा आरसी दांगी के नेतृत्व में महिला के साथ उसकी फेसबुक आईडी पर अश्लील कमेंट करने व छैडछाड कर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल करने वाले फरार आरोपी को किया गिरफ्तार साथ ही एक अन्य मामले में गुमशुदा महिला को किया सुरक्षित दस्तयाब। जानकारी अनुसार दिनांक 15.07.2022 को थाना मनासा क्षैत्र के ग्राम चोकडी से फरियादीया बुलबुल (परिवर्तीत नाम) द्वारा रिपोर्ट किया कि शिवराजसिंह राजपुत नि. धोरेला माण्डलगढ जिला भीलवाडा राजस्थान जो कि उसके पति का दोस्त था उसके पति की मृत्यु के बाद उसके साथ रहने का लालच देता रहा तथा उसका मोबाईल व फेसबुक आईडी भी चलाने लगा तथा उसके द्वारा मना किया गया तो उसके द्वारा उसका पिछा कर छैडछाड करने लगा बाद उसके द्वारा फेसबुक आईडी पर अश्लील कमेंट किये।
पीड़िता द्वारा उसको ऐसा करने से मना किया तो उसके द्वारा अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रूपये की मांग करने लगा जो पिडीता द्वारा थाना हाजा पर रिपोर्ट करने पर आरोपी शिवराज सिंह नि. धोरेला के विरूध्द अपराध क्रं 363/2022 धारा 354, 354 क, 354 घ, 384 भादवि व 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाष की जा रही थी। जो आरोपी घटना दिनांक से अपनी सकुनत से फरार था जिसे तकनिकी साक्ष्य व व्यवसायिक दक्षता का प्रयोग करने हुए उसके निवास स्थान धोरेला में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर पीआर लिया गया है। आरोपी से अपराध सदर के बारे में पुछताछ जारी है।
वही एक अन्य मामले में गुम इंसान महिला दस्तयाब - दिनांक 24.04.2023 को सूचनाकर्ता लता पति योगेश बांछडा उम्र 45 साल नि. बर्डीया ने रिपोर्ट किया कि उसकी लडकी शिवानी पिता योगेश बांछडा उम्र 22 साल नि. बर्डीया उसके भुआ के घर चल्दु जाने का बोलकर गयी थी जो वापस नही आयी सूचना पर गुम इंसान क्रं 40/2023 कायम कर गुमशुदा को दिनांक 01.05.2023 को सउनि. श्रवणसिंह तंवर और उनकी टीम द्वार सुरक्षित दस्तयाब परिजनो के सुपुर्द किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा व उनकि टीम सउनि. श्रवणसिंह तंवर, प्रआर नरेन्द्र नागदा, प्रआर प्रदिप शिंदे, आर लखनसिंह, आर नैनसिंह, मआर पुर्णीमा तिवारी, मआर शेफाली पाटीदार, सेनिक घनश्याम का सराहनीय योगदान है।