जावद। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जावद निरीक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम जावद द्वारा दिनांक 27.12.2022 को थाना क्षेत्र जावद से अपहृत हुई बालिका को राजस्थान के पेमाखेड़ा से दस्तयाब कर आरोपी को गिफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
जानकारी अनुसार दिनांक 09.01.2023 को सूचनाकर्ता मुस्कान (बदला हुआ नाम) के पिता द्वारा पुलिस थाना जावद पर आकर रिपोर्ट की गई कि मेरी बेटी मुस्कान (बदला हुआ नाम) दिनांक 27.12.2022 को घर से बिना बताए कही चली गई थी, जिसे काफी तलाश करने के बाद भी नही मिली।
मुझे संदेह है कि भरत पिता रतन भील निवासी पेमाखेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ (जो पिछले कुछ समय से मेरे गांव में ही रह रहा था) मेरी लड़की को बहला फुसला कर भगा कर ले गया है। उक्त सूचना पर थाना जावद पर अपराध क्र. 11/23 धारा 363 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
प्रकरण की विवेचना कायमी दिनांक से लगातार कर अपहृत बालिका मुस्कान (बदला हुआ नाम) व आरोपी भरत भील की तलाश म.प्र. व राजस्थान के विभिन्न स्थानों एवं आरोपी के निवास स्थान पेमाखेड़ा में की गई। प्रकरण में लगातार विगत 4 माह से अपह्रत बालिका व आरोपी की तलाश करते अपह्रत बालिका व आरोपी भरत का कोई पता नही चला। बालिका की दस्तयाबी हेतु तकनीकी रूप से अनुसंधान किया जाकर मुखबिर तंत्र को मजबुत किया जाने पर आरोपी भरत के 2 दिवस पूर्व पेमाखेड़ा राजस्थान में होने की सूचना प्राप्त हुई।
उक्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर पुलिस टीम का गठन किया गया। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पतारसी करते दिनांक 25.04.2023 को पेमाखेड़ा में आरोपी की गिरफ्तारी व बालिका की दस्तयाबी हेतु दबिश दी गई। पुलिस टीम द्वारा पेमाखेड़ा पँहुच कर आरोपी व अपह््रता के संबंध में ग्रामीणों व आरोपी भरत के रिश्तेदारों से बारीकी से छानबीन व पूछताछ करते ज्ञात हुआ कि दोनों पति पत्नि के रूप में रहकर लोगो के यहाँ खुली मजदूरी कर के खेतों में निवासरत होना पता चला।
पेमाखेड़ा व आसपास आरोपी व अपहर्ता के फोटो आमजन को दिखाते आमजन ने दोनो को पहचाना व बताया कि दोनों पिछले कुछ दिनों से यहां देखे जा रहे है। पुलिस टीम द्वारा पेमाखेड़ा राजस्थान में सघन तलाशी अभियान चलाया जाकर पुलिस टीम द्वारा अपह््रत बालिका मुस्कान (बदला हुआ नाम) को आरोपी भरत के कब्जें से ग्राम पेमाखेड़ा राजथान में खेत किनारे बनी झोपड़ी से दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बालिका की दस्तयाबी व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ईनाम की घोषणा की गई है।
उक्त महत्वपूर्ण सफलता में निरीक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर, उप.निरीक्षक शशिकला चौहान, सउनि विरेंद्र सिंह बिसेन, प्र.आर. सौरभ सिंह, आर.रामनारायण, आर.रविन्द्र पाटीदार, महिला आर. अंतिम कुंवर एवं सायबर सेल से प्रदीप शिन्दे, लखन प्रताप सिंह एवं कुलदीप सिंह की सराहनीय भुमिका रही।