नीमच। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी, अति पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक फूलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन में आदतत गुंडे बदमाशों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी नीमच कँट योगेन्द्रसिंह सिसोदिया के निर्देशन में क्रिकेट सटोरिये पर कार्यवाही की गयी। जानकारी अनुसार दिनांक 25.04. 23 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति हुडको कालोनी शिव मंदिर के पास नीमच में अपने एनराईड मोबाईल फोन से मुम्बई इंडियन विरूद्ध गुजरात टाइटन्स आईपीएल क्रिकेट मैच में मोबाईन में लोटस आईडी से ऑनलाईन क्रिकेट खेलकर अवैध लाभ कमा रहा है।
टीम द्वारा दबिश देकर पकड़ा जिसने अपना नाम मौनु पिता बृजमोहन अग्रवाल उम्र 38 साल निवासी हुडको कालोनी नीमच स्वयं मास्टर आइडी चलाकर मुम्बई इंडियन विरुद्ध गुजरात टाइटन्स आईपीएल क्रिकेट मैच का ऑनलाईन सट्टा चला रहा था। प्राथमिक जांच में मोबाईल देखने पर 2-3 लाख का हिसाब किताब पाया गया मोबाईल को जप्त कर थाना नीमच कैंट पर अपक० 217 / 23 धारा- 14 के सार्वजनिक धुत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका योगेन्द्रसिंह सिसोदिया थाना प्रभारी थाना नीमच कँट सउनि मनोज यादव, प्रआर. राजेश शर्मा, आर लक्की शुक्ला, आर. मन्दु जाट, आर. राजेश चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।