नीमच। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक फुलसिंह परस्ते के निर्देशन तथा थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व मे अपराध क्र 191/ 23 धारा 379 भादवि आरोपी - | परमेश पिता मांजी उम्र 21 साल जाति मईडा निवासी जुपैल थाना नीमथान जिला बांसवाडा (राज.) का गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक पल्सर मो.सा. किमती 1,04000 रुपये काले रंग तथा हिरो होण्डा स्पेलेन्डर की जप्त कि गई।
जानकारी अनुसार फरियादी ईश्वर सिंह पिता कन्हैयालाल नायक उम्र 45 साल नि. ग्राम ढाबा थाना नीमचसिटी दिनांक 09.04.23 को लायन्स क्लब नीमच मेरी प्लसर मोटर सायकल क्र. MP 44 MV 1412 से लाईट डेकोरेशन के लिए लेकर आया था उसने मोटर सायकल सुबह 11.30 बजे करीब लायन्स क्लब के बाहर लाक कर खड़ी की थी तथा काम करने अन्दर चला गया था, मेरा लडका काम करके दोपहर 12 बजे करीब वापस आया तो जहा उसने गाडी खडी की थी वहा मेरी मोटर सायकल नहीं मिली, कोई अज्ञात बदमाश मेरी मोटर सायकल चुराकर ले गया है। जिस पर से दोराने विवेचना के मुखबिर सुचना के आधार पर परमेश पिता मांजी उम्र 21 साल जाति मईडा निवासी जुपैल थाना नीमथान जिला बांसवाडा (राज.) से पूछताछ की गई पूछताछ में पल्सर मो.सा. व अन्य एक मोटर सायकल हिरो होण्डा स्पेलेन्डर मल्हारगड से चोरी करना बताया था जिसे भी बरामद की गई उक्त कार्यवाही में उनि एस एस गोर सउनि कैलाश कुमरे प्र.आर आदित्य गौड़ आर लक्की शुक्ला आर गणेश मालेचा आर राजेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।