मनासा। प्रदेश मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार चलाये जा रहै अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के फरार आरोपियो की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अमीत तोलानी द्वारा अवैद्य मादक पदार्थ के फरार आरोपीयो की धरकपड हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश व एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा आरसी दांगी के नेतृत्व में थाना मनासा टीम द्वारा 5000 रू का ईनामी फरार आरोपी निर्मल पिता कन्हैयालाल धाकड निवासी चोकडी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी मनासा आर सी डांगी ने बताया की दिनांक 05.12.2022 व 06.12.2022 की दरम्यानी रात्री में थाना मनासा चोकी कंजार्डा पुलिस ने मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए बख्तुनी घाट पर बिना नम्बर के फार्मट्रेक टेक्टर को रोका तो एक व्यक्ति ट्राली में भरे कटटो के उपर बेठा था जो पुलिस को देखकर कुदकर भाग गया तथा टेक्टर चलाने वाले व्यक्ति को पुलिस टिम द्वारा घेराबंदी कर पकडा तथा नाम पता पुछा तो टेक्टर चालक ने अपना नाम लवकुश पिता ओमप्रकाश मेघवाल उम्र 26 साल नि. चोकडी का होना बताया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम लवकुश पिता अमृतलाल मेघवाल नि चोकडी का होना बताया जो आरोपी के कब्जे वाले टेक्टर ट्राली की तलाशी ली तो ट्राली मे भरे 30 कटटो में 585 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा होना पाया जिसे एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुए जप्त किया जाकर आरोपी लवकुश पिता ओमप्रकाश मेघवाल उम्र 26 साल नि चोकडी को गिरफ्तार किया गया। थाना मनासा में अपराध क्र 599/2022 धारा 8/15,25,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। तथा उक्त प्रकरण मे आरोपी निर्मल पिता कन्हैयालाल धाकड निवासी चोकडी का फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 रूपये के ईनाम की उदघोषणा की गई थी। जो फरार ईनामी आरोपी निर्मल पिता कन्हैयालाल धाकड उम्र 29 साल निवासी चोकडी को मुखबीर सुचना पर थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा मनासा बस स्टेंड से गिरफ्तार किया गया व आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है । एवं आरोपी से पुछताछ जारी है ।
इस सराहनीय कार्य में टी आई आर सी डांगी एवं टीम रंजना डावर, फतेह सिंह आंजना , विजय गुनेरा, राजकुमार यादव , देवेन्द्र गुर्जर , दिपक सेन का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।