Latest News

नयागाँव पुलिस की कार्यवाही 54 किलो डोडाचूरा सहित शिफ्ट डिजायर कार तथा 01 मोटर सायकल जप्त, 01 आरोपी गिरफ्तार

Neemuch Headlines March 27, 2023, 11:15 pm Technology

नयागाँव। जिला पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश एवं एसडीओपी जावद रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में चोकी प्रभारी नयागाॅव उ.नि.सुमित मिश्रा की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 54 किलोग्राम डोडाचूरा एवं मारूति शिफट डिजायर कार तथा हीरो एक्सट्रीम मोटर सायकल सहित 01 तस्कर को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।

जानकारी अनुसार दिनांक 27/03/23 को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु नीमच-निम्बाहेडा हाईवे फोरलाईन रेल्वे फाटक कृष्णा भोजनालय के पास नयागाॅव पर मुखबिर सूचना पर नीमच तरफ से एक सफेद रंग की मारूति सुजुकी शिफट डिजायर कार क्र. आरजे-27-सीए-9047 आते दिखी जिसे हमराह फोर्स की मदद से रोका कार की तलाशी लेते अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल वजनी 54 किलोग्राम को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त कर आरोपी 1. चालक मांगीलाल पिता नारणाराम उम्र 30 वर्ष जाति विश्नोई निवासी ग्राम पुनासा थाना तहसील भिनमल जिला जालौर राजस्थान को मौके पर गिरफतार किया गया।

व शिफट डिजायर कार के आगे आगे चल रही ग्रे रंग की हीरो एक्सट्रीम मोटर सायकल क्रमांक आरजे-46-एसएल -2125 का चालक पुलिस को देखकर मोटर सायकल रोड पर छोड कर खेतों की तरफ भागा जिसका काफी पीछा किया किन्तु वह खेतों की आड का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

उक्त फरार आरोपी का नाम पता गिरफ्तार आरोपी से पूछते उसका नाम पुनमाराम बताया बाद अपराध क्र0 126/23 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में डोडाचूरा के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ जारी है। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

Related Post