सीेएम शिवराज सरकार की 'लाडली बहना' योजना, हर महिला को मिलेंगे 12 हजार रुपये

Neemuch Headlines January 29, 2023, 9:46 am Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के बुधनी में बड़ा ऐलान करते हुए 'लाडली बहना' योजना शुरू करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा की लाडली बहनों को प्रतिमाह एक हजार रुपये दिए जाएंगे, साथ ही कहा की बुधनी में 400 करोड़ रुपये की लागत से भव्य मेडिकल कॉलेज बनेगा, जिसका शिलान्यास जल्द ही होगा, बुधनी में विकास का महायज्ञ निरंतर चलता रहेगा.

नर्मदा जयंती के अवसर पर बुधनी पहुंचे थे सीएम शिवराज:-

शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदा जयंती के अवसर पर जिले के बुधनी में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान करते हुए एमपी में लाडली बहना योजना शुरू करने की बड़ी घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लाडली बेटियों के लिए प्रदेश सरकार लाडली लक्ष्मी योजना चला रही है. उसी प्रकार आज मैं अपनी बहनों के लिए 'लाडली बहना' योजना प्रारंभ करने की घोषणा करता हूं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना से मेरी वे सभी बहनें चाहे वह किसी भी पंथ, जाति, सम्प्रदाय से होंगी, उन्हें समानता के साथ लाभान्वित किया जाएगा.

सीएम ने बोला कि लाडली बहना योजना के तहत एक हजार रूपए प्रति महीने सभी बहनों के खाते में डाले जाएंगे.

Related Post