Latest News

बड़ी खबर- भोपाल में 4 दिन से चल रहे करणी सेना के आंदोलन को विराम, सरकार से 18 मांगों पर बनी सहमति, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने जूस पिलाकर जीवनसिंह शेरपुर का अनशन कराया खत्म

Neemuch Headlines January 11, 2023, 10:30 pm Technology

भोपाल। भोपाल के जंबूरी मैदान में चार दिन से चल रहा करणी सेना का आंदोलन खत्म हो गया है। 21 सूत्रीय मांगों में से 18 मांगों पर सरकार के साथ सहमति बन गई है।

आरक्षण, एट्रोसिटी समेत 3 मांगों के लिए कमेटी बनाई जाएगी।बुधवार दे र शाम सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर से मिलने जंबूरी मैदान पहुंचे।

यहां शेरपुर ने मंत्री भदौरिया को 21 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। करणी सेना परिवार एवं सर्व समाज के प्रवक्ता शैलेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि आरक्षण समेत 3 मांगों के लिए तीन मंत्रियों की कमेटी बनाई गई है। इसमें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया शामिल हैं।

यह कमेटी हमारी 21 सूत्रीय मांगों की समीक्षा करेगी।

Related Post