Latest News

मनासा पुलिस ने ग्राम बर्डीया डेरा में दबिश देकर 2000 लीटर लहान नष्ट कर तीन आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण किया दर्ज

मंगल गोस्वामी October 13, 2022, 9:34 am Technology

मनासा। एसडीओपी मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा केएल दांगी व उनकी टीम द्वारा बर्डीया गांव के बांछडा डेरो के पास में दबिश देकर नाले के पास से करीब 2000 लीटर लहान नष्ट की जाकर तीन प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है।

जानकारी अनुसार थाना मनासा पुलिस को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बर्डीया डेरा के पास में कुछ लोग नाले के पास अवैध हाथ भटटी की कच्ची शराब बनाने वाले है तथा हाथ भटटी की कच्ची शराब बेचने जा रहे है सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना मनासा पुलिस द्वारा बर्डीया बांछडा डेरो में दबिश देकर नाले के पास से 2000 लीटर करीब लहान नष्ट की गयी तथा अन्य तीन अलग अलग स्थान से तीन आरोपीयों से हाथ भटटी से बनी अवैध कच्ची शराब कुल 11 लीटर जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है। नशामुक्ति हेतु जनसंवाद भी किया गया है जिसमें बाछडा डेरे के उपस्थित व्यक्तियों को नशा से दूर रहने और डेरे को नशामुक्त बनाने हेतु समझाईश दी गई। इस दौरान संजय सिंह पिता हिम्मतसिंह नि. महागढ, अर्जुन पिता फोरूलाल रावत उम्र 28 साल नि. कचोली और हरियोम पिता उदयराम कीर उम्र 25 साल नि. बैसदा को आरोपी बनाया गया।

Related Post