Latest News

मनासा पुलिस ने हाडीपिपल्या डेरों मे दबिश देकर 7000 लीटर लहान नष्ट कर तीन आरोपियों के विरूद्ध किया प्रकरण दर्ज

मंगल गोस्वामी October 10, 2022, 8:03 pm Technology

मनासा। मनासा थाना प्रभारी केएल दांगी व उनकी टीम द्वारा हाडी पिपल्या गांव के दोनो बाछड़ा डेरो में दबिश देकर नाले के पास से करीब 7000 लीटर लहान नष्ट की जाकर दो प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।

जानकारी अनुसार थाना मनासा पुलिस को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम हाडी पिपल्या बांछडा डेरा में कुछ लोग नाले के पास अवैध हाथ भटट्टी की कच्ची शराब बनाने वाले है। तथा हाथ भटटी की कच्ची शराब बेचने जा रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना मनासा पुलिस द्वारा हाडी पिपल्या बांछडा डेरो में दबिश देकर नाले के पास से 7000 लीटर करीब लहान नष्ट की गयी तथा अन्य स्थान से तीन आरोपीयों से हाथ भटट्टी से बनी अवैध कच्ची शराब कुल 21 लीटर जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है।

नशामुक्ति हेतु जनसंवाद भी किया गया है जिसमें बाछडा डेरे के उपस्थित व्यक्तियों को नशा से दूर रहने और डेरे को नशामुक्त बनाने हेतु समझाईश दी गई

नाम आरोपी :-

01. चंदा पति गुना बाछडा उम्र 40 साल नि. हाडीपिपल्याडेरा

02. मन्नालाल पिता हजारी बंजारा उम्र 50 साल नि जुनामालाहेडा

03. गोपालसिंह पिता प्रतापसिंह राजपुत 45 साल नि0 खेडली

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक केएल दांगी, फतेहसिंह आंजना, आजाद खान, दिवानसिंह, भोपालसिंह, रमेश मोरी, महेश गिरोटीया, विजय गुनेरा, राजकुमार यादव, नरेन्द्र नागदा, लालसिंह, मंगलेश यादव, विनोद शर्मा आर श्यामसिंह, आर लोकेश चौधरी, आर लोकेश मालवीय, आर विनोद भाटी. सुनिल प्रजापति, विरम धनगर, अनिल असवार, खुशबु जाटव, कुमकुम, शेफाली पाटीदार, प्रिया पाटीदार का विशेष योगदान रहा है।

Related Post