गौमाता को लंबी वायरस से बचाव के लिए वीर तेजाजी ग्रुप ने की पहल, 300 गौमाताओं को औषधीय लड्डु वितरित

दिलीप सिंह भारद्वाज September 29, 2022, 11:36 am Technology

खेरमालिया। देशभर में लंपी वायरस के प्रकोप से गौ माताओं की मौत का ऐसा तांडव चल रहा है कि हर किसी का मन व्यथित हो रहा है।

ऐसे में गौ माता के बचाव के लिए सभी हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

इसी कड़ी में राजस्थान के जलोदिया केलूखेड़ा ग्राम में वीर तेजाजी ग्रुप मंडल ने गायों को इस महामारी से बचाने के लिए ओसधीय लड्डू बनाकर पूरे गांव में वितरित किये।

ताकि इस महामारी से गौमाता का बचाव किया जा सके। साथ ही वीर तेजाजी मंडल ने ग्राम वासियों को लंपी वायरस के प्रकोप से गोमाता को बचाने के लिए की जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया।

इस दौरान मंडल साथियो में मुकेश जाट, गेंदमल जाट, विशाल जाट, दीपक जाट, महिपाल जाट, कमल सिंह जाट, अर्जुन जाट संदीप जाट शिवनारायण जाट अंबालाल फतेह सिंह भारद्वाज समरथ शर्मा मीणा वजीराम मीणा सहित मंडल साथी मोजुद रहे। आज लगभग 300 गायों को दवाई वितरित की गयी।

Related Post