सांवलिया सेठ के भंडार की गणना हुई पूरी, 8 करोड़ 17 लाख 4 हजार 498 रु प्राप्त,सोना 379 ग्राम व चांदी 32 किलो

Neemuch Headlines September 22, 2022, 4:15 pm Technology

नीमच। राजस्थान के चित्तोड़गढ जिले में स्थित मंडफिया धाम सांवरिया सेठ मंदिर पर भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को सांवरिया सेठ के भंडार दान पेटी खोली गई थी उसके पश्चात 5 चरणों की गणना हुई व जलझूलनी एकादशी का मेला होने से छटे चरण पश्चात कुल उक्त प्राप्त रकम एवं सोना चांदी भेंट का ब्योरा मंदिर मंडल द्वारा अधिकृत दिया गया।

21-9-2022 को छठे चरण के गाना से 8 करोड़ 17 लाख ₹ 4 हजार 498 रु. एवं दान पेटी में रुपयों के साथ सोना 346ग्राम, एवं चांदी 7 किलो 500 ग्राम एवं भेंट कक्ष में सोना 33.250 ग्राम व चांदी 24 किलो 569 ग्रा.एवं भेंट कक्ष कार्यालय से 70 तलाख 51 हजार 627 रु.नगद प्राप्त। सिक्कों की गणना अभी बाकी है।

Related Post