Latest News

मन्दसौर में दिन दहाडे हुई चोरी का पर्दाफाश 50000 रू नगदी व चांदी की मुर्ती बरामद आरोपी गिरफ्तार

Neemuch Headlines September 22, 2022, 4:05 pm Technology

मन्दसौर। दिनांक 21.08.2022 को सूचना प्राप्त हुई की कीटयानी निवासी तुशान उर्फ सन्नी चावला पिता स्व, परमजीत सिंह चावला के कीटयानी स्थीत सुने मकान से दोपहर के संमय अज्ञात व्यक्तीयो द्वारा ताला तोड कर मकान मे से नगदी व जेवरात चोरी कर ले गये ।

घटना की गंभिरता को देखते तत्काल पुलिस एस ओ पी का पालन करते निरीक्षक जितेन्द्र पाठक हमराह फोर्स के घटना स्थल तस्दीक मे सूचना अनुसार स्थान पहुचे जहा फरियादी की उपस्थिती में मोका मुआईना किया व वरिष्ठ अधिकारी को वस्तुस्थती से अवगत करवा कर जरूरी साक्ष्य एफ एस एल अधीकारी व टीम, डाग स्काड व फिंगर प्रिन्ट अधीकारी द्वारा लिए गये मोके पर विधिवत कार्यवाही कर थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 354/2022 धारा 454,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर द्वारा संपत्ती संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाये जाने के अभियान के तहत त्वरीत कार्यवाही संबंधी अपराध एवं अपराधियो पर तत्काल नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने के संबंधी निर्देशो पर कार्यवाही करते हुए अति. पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं S.D.O.P. के मार्गदर्शन तथा जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व में अलग- अलग टीमो का गठन कर तकनीकी व मुखबीर तन्त्रो की सहायता लेकर अज्ञात आरोपी की हर संभव तलाश की गई ।

विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियो की जानकारी जिला हरदा म.प्र. की मिलने पर एसपी द्वारा गठीत टीम उनि. संजय प्रताप सिंह, प्रआर आशीष बैरागी, प्रआर.रमीज, आर. गिरीश, आर. उमंग शर्मा को रवाना किया गया उक्त टीम द्वारा मुलजिम की पतारसी में संदेहियों की तलाश सायबर सेल से प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर करते हुए मय फोर्स ग्राम झिरी पारदी डेरा जिला हरदा दबिश देकर संदेही दीपक चौहान को गिरफ्तार किया कर हिकमत अमली व मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 21.08.22 को राजू उर्फ राजेन्द्र उर्फ सोनू भोंसले तथा लहू दगडू नि. बुलढाना महाराष्ट्र के साथ मेहरुन रंग की बिना नंबर की होंडा शाईन मोटर सायकल से आकर दिन में नीमच एवं मंदसौर में सूने मकान का ताला तोडकर नगदी व जेवरात की चोरी की थी ।

चोरी कर उसी मोटर सायकल पर बैठकर जावरा, उज्जैन होते हुए फरार हो गये थे.

जप्तशुदा मश्रुका :-

1. कुल नगदी 50000 रुपये तथा चांदी की गणेश जी मुर्ती किमती 10000 रुपये

गिरफ्तार आरोपी:-

1- दीपक पिता दिनेश चौहान उम्र 20 साल नि. ग्राम झिरी थाना रेहटगांव जिला हरदा

सह आरोपी :-

1- राजू उर्फ राजेन्द्र उर्फ सोनू भोंसले निवासी पेन सावंगी चिखली बुलढाना महाराष्ट्र

2- लहू दगडू निवासी सरोला खामगांव पारदी बस्ती बुलढाना महाराष्ट्र

उक्त कार्यवाही में निरी जितेन्द्र पाठक, निरीक्षक जितेन्द्र सिंह सिसोदिया, निरी. अमित सोनी, उनि. गौरव लाड, उनि संजय प्रताप सिंह, उनि. भरत चावडा, प्रआर. आशीष बैरागी प्रआर.रमीज राजा, प्र.आर. मुजफ्फर आर. गिरीश सिंह, आर. उमंग शर्मा, आर. दीपक मीणा, आर. मनीष बघेल व टीम वायडी नगर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post