एमपी राजस्थान के आदिवासी भील समाज की बैठक संपन्न, लिए गए यह अहम फैसले पढ़े पूरी खबर

Neemuch Headlines September 10, 2022, 8:36 pm Technology

रावतभाटा। एमपी और राजस्थान के आदिवासी भील समाज की मीटिंग संपन्न हुई जिसमें सिंगोली तहसील के कोज्या के आसपास के गांव के लोग एवं रावतभाटा तहसील के लोगों ने शबरी आश्रम दुद्धी तलाई पर बैठक की।

इस दौरान 10 सितंबर 2022 शनिवार को मां शबरी आश्रम दुद्धी तलाई ग्राम पंचायत राजपुरा में भील समाज की सामूहिक बैठक रखी गई।

जिसमें ग्राम पंचायत मंडेसरा कुशलगढ़ राजपुरा बस्सी सहित कोज्या मध्य प्रदेश सहित जावदा निमडी क्षेत्र के सभी पंच पटेलों द्वारा बैठक में पधार कर समाज सुधार सहित निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें समाज के बच्चों को शिक्षा की ओर जोड़ना बाल विवाह नहीं करना तथा मृत्यु भोज नहीं करना, शादी ब्याव में डीजे नहीं बजाना एव समाज में सामूहिक कार्यों में शराबबंदी सहित समाज में हो रही कुर्तियों के बारे में चर्चा की गई।

जिसमें सभी गांवो की एक समितियां बनाई गई और समिति में अगर गांव में कोई भी शराब पीता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पधारे सभी भील समाज के पंच पटेल श्रीमान नारू लाल जी पटेल कोज्या श्रीमान भागचंद भील जन प्रतिनिधि कोज्या सेवाजी कांटी रामनगर नंदा, आगरा नानू राम पटेल आगरा जगरूप पटेल दुद्धी तलाई बगदीराम जेंपर देवीलाल सरपंच पूर्व राजपुरा बगदीराम उपसरपंच खरनाई रघुनाथ उप प्रधान नारायण जगरूप दुद्धी तलाई रामलाल पटेल उदपूरा श्यामलाल हरिराम भेरु कामाल कालूराम दरीबा बंसीलाल पूर्व सरपंच मंडेसरा शंभूलाल आगरा पृथ्वीराज बंडाई नारायण सादरा नंदलाल अजपूरा प्रभु ग्राम भंवरलाल नयागांव देवलाल रामपुरिया उदयलाल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए, तथा आगामी मीटिंग 24 सितंबर 2022 को श्री कोटडा बालाजी स्थान पर रखी जाएगी जिसमें सभी भील समाज बंधु पधार कर सभा में अपनी चर्चा रखेंगे।

Related Post