Latest News

शिवराज कैबिनेट बैठक स्थगित, CM ने मंत्रियों को दिए ये निर्देश

Neemuch Headlines August 23, 2022, 7:32 pm Technology

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मंगलवार 23 अगस्त 2022 को सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शिवराज कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी, लेकिन प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ के हालातों के बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया है।अब यह बैठक दो तीन दिन बाद होगी। आज होने वाली बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी थी, इसमें भारी बारिश, बाढ़ और किसानों की फसलों को हुए नुकसान को लेकर बड़ा फैसला होने की संभावना जताई जा रही थी,हालांकि सीएम ने मंत्रियों और अधिकारियों को कई बड़े निर्देश दिए है। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह एक बड़ी बैठक की है और अधिकारियों को निर्देश दिए है।साथ ही सभी मंत्रियों को अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और लोगो की मदद करने के लिए कहा। इससे पहले देर रात भी सिचूएशन रूम में बारिश की स्थिति को लेकर बैठक ली और कहा- जरूरत पड़ी तो प्रभावित जगहों पर हेलिकॉप्टर भी भेजेंगे। राजगढ़, नर्मदापुरम और सीहोर कलेक्टर ने जिलों की जानकारी दी। जिलों में रेस्क्यू लगातार जारी है। कई जगहों पर आवश्यक खाद्य सामग्री, भोजन की व्यवस्था की गई है। ग्वालियर से आपदा दल बुलाकर मदद के लिए तैयार है। जैसे ही कोई जरूरत रहेगी तो मदद के लिए दल पहुंचेगा।

Related Post