स्कूटी पर अफीम लेकर फर्राटे से निकला मोहनलाल पर, पर मुखबीर तंत्र से मनासा पुलिस ने फेरा तस्कर के मंसूबो पर पानी, अफीम सहित ये जप्त

मंगल गोस्वामी August 20, 2022, 3:35 pm Technology

मनासा। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. एस. कनेश, एस डी ओ पी सुश्री यशस्वी शिंदे के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा कन्हैयालाल दांगी की टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम पिपलोन में खाल की पुलिया के पास नाकाबंदी कर एक स्कुटी क्र एमपी 44 एमसी 2851 से आये आरोपी मोहनलाल भोई के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम कुल 01 किलो 350 ग्राम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जो थाना मनासा पर अपराध क्रमांक 404/22 धारा 8/18, 29 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर प्रकरण में जप्तशुदा अफीम के स्त्रोत के संबंध में विवेचना की जा रही है।

उक्त अफीम एक पारदर्शी प्लास्टीक की थैली में थी जिसका कुल वजन 01 किलो 350 ग्राम था साथ ही एक स्कुटी एमपी 44 एमसी 2851 कुल किमत 01,80,000 रू. जप्त की गयी।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा के०एल० दांगी व सउनि बीएस सिसोदिया, प्रआर विजय गुनेरा, प्रआर चालक विनोद शर्मा, आरक्षक धर्मेन्द्रसिंह सोनगरा, आरक्षक दीपक सेन, आरक्षक तेजसिंह सिसोदिया, आरक्षक अशोक चंद्रावत, सै. घनश्याम राठौर का योगदान रहा।

Related Post