आफत की बारिश, ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट खोले, शाजापुर में नाले में फंसी स्कूल बस

Neemuch Headlines July 25, 2022, 11:42 am Technology

भोपाल। 3 दिन बाद मध्यप्रदेश में एक बार फिर जमकर बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं और सड़कों पर पानी भर गया।

नर्मदा के उफान पर होने की वजह से ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट खोले गए। प्रशासन ने जारी किया अलर्ट ! मौसम विभाग ने देवास, शाजापुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंदसौर, नीमच, आगर, बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मंडला, शहडोल में भी तेज बारिश की आशंका जताई गई है। शाजापुर में शनिवार को उफनते नाले में एक स्कूली बस फंस गई। बस में करीब 25 बच्चे सवाल थे। ग्रामीणों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद बच्चों को बस में से सुरक्षित निकाल लिया।

कलेक्टर ने मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए ड्राइवर का लाइसेंस निरस्त कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज करने का आदेश दिया।

Related Post